Rajasthan Crime: बीकानेर पुलिस ने 'किंग्स गैंग' पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गैंग से जुड़े 20 गुर्गों को दबोचा है. एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने एक्शन लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस का कहना है कि इन गुर्गों के तार पैरोल पर बाहर आए सीताराम कस्वा से जुड़े हैं. SSP सौरभ तिवाड़ी का कहना है कि बीकानेर पुलिस सख्ती से क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए प्रभावी गश्त कर रही है.



SSP सौरभ तिवाड़ी ने कहा, '' सूचना मिली थी किंग्स गैंग का गैंग लीडर सीताराम कस्वा पैरोल से जोधपुर जेल से छुटा है. जिसको लेने कई वाहनों के साथ उसके एसोसिएट्स (गुर्गे)उसको लेने के लिए गए हैं.



इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए DST टीम, साइबर टीम, नोखा पुलिस टीम के साथ 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी विभिन्न थानों के हिस्ट्रीशीटर हो सकते हैं. साथ ही ये आरोपी विभिन्न थानों में वांछित हो सकते हैं. 



मामले की सूचना राजस्थान के सभी थानों में पहुंचाई गई है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस प्रभावी गश्त और लगातार अपराधियों पर नजर बनाकर अपराधियों पर कार्रवाई करती रहेगी. ''



बता दें कि एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि गैंग लीडर सीताराम कस्वा मुक्ताप्रसाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है.रोहित गोदारा गैंग और किंग्स गैंग को लेकर पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है.



SP कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में SSP सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में नोखा पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.पुलिस पूछताछ में आरोपियों से कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.


ये भी पढ़िए


पिंकसिटी 'पावणों' से गुलजार, ट्रैवल ट्रेड के लिए गोल्डन वीक, 25 से 31 दिसंबर तक जयपुर पहुंच सकते हैं 5 लाख से ज्यादा पर्यटक


Rajasthan News: फ्लाइट संचालन में जयपुर एयरपोर्ट का दबदबा! टॉप 10 में शामिल, गोवा और लखनऊ एयरपोर्ट को छोड़ा पीछे