'सिकंदर' फर्स्ट लुक: सूट-बूट, कान में बाली और हाथ में हथियार... फुल एक्शन मोड में हैं सलमान खान
Advertisement
trendingNow12575921

'सिकंदर' फर्स्ट लुक: सूट-बूट, कान में बाली और हाथ में हथियार... फुल एक्शन मोड में हैं सलमान खान

साजिद नाडियाडवाला ने 'सिकंदर' का पोस्टर रिलीज कर सलमान खान के फैंस को दिया तोहफा. अब बर्थडे पर भी नया सरप्राइज मेकर्स ने तय किया है. चलिए दिखाते हैं सलमान खान का 'सिकंदर' से फर्स्ट लुक पोस्टर.

'सिकंदर' फर्स्ट लुक

सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' का पहला लुक सामने आ गया है. मेकर्स ने तो सलमान खान के बर्थडे से पहले ही सरप्राइज दे दिया है. 27 दिसंबर 2024 को सलमान खान का बर्थडे होता है. इस पर भी साजिद नाडियाडवाला फैंस को सरप्राइज देंगे. चलिए पहले दिखाते हैं 'सिकंदर' का फर्स्ट लुक.

भाईजान की अगली फिल्म 'सिकंदर' का फर्स्ट पोस्टर सामने आ चुका है. इस फिल्म को गजनी वाले डायरेक्टर ए.आर. मुरुगडोस डायरेक्ट करेंगे. जहां सलमान खान के अपोजिट पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना नजर आएंगी.

'सिकंदर' का फर्स्ट लुक
'सिकंदर' के पोस्टर की बात करें तो सलमान खान को पावरफुल पर्सनैलिटी में दिखाया गया है. जहां मिस्ट्री और सस्पेंस भी देखने को मिलता है. सूट-बूट पहने भाईजान का ये लुक इंप्रेसिव है. हैरान तो सलमान खान के हाथ का हथियार करता है. इसे देख ये साफ हो जाता है कि सलमान फुल एक्शन मोड में दिखने वाले हैं. 

टीजर कब आएगा
'सिकंदर' से नया सरप्राइज सलमान खान के बर्थडे पर मिलेगा. मेकर्स ने बताया है कि वह भाई के बर्थडे पर इसका टीजर रिलीज करेंगे. जहां फिल्म के बारे में ज्यादा चीजें साफ हो पाएंगी.

किक में भी थे दोनों साथ
'सिकंदर' के सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'किक' के बाद आने वाली पहली फिल्म है, जो साजिद के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म भी थी.

2024 में देश की सबसे वायलेंट फिल्म, जिसके आगे 'पुष्पा 2' भी कांपी, खून-खराबा देख हो जाएगी उल्टी

'सिकंदर' के बारे में
साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और ए.आर. मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड, 'सिकंदर' में एक्शन, ड्रामा और इमोशन का तड़का दर्शकों को मिलने वाला है. इतना ही नहीं, ये पहला मौका होगा जब रश्मिका मंदाना और सलमान खान साथ में दिखेंगे.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news