Rajasthan Election news: बीकानेर के कोलायत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के बज्जू ब्लॉक के बॉर्डर एरिया के गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान जनसभा की और कांग्रेस सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. भाटी गांवों में पीपल पेड़ के चबुतरे पर बैठकर आमजन और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर ग्रामीण विकास के मुद्दों पर फीडबैक लिया और विकास पर अपना विजन रखा.


आठ सड़कों को डबल रोड में तब्दील किया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस प्रत्याशी भाटी ने बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लेकर बांगडसर,आरडी 888,आरडी 875, आरडी 860, 20 आरडी बरसलपुर ब्रांच, 35 आरडी, माणकासर, भलूरी,बिजेरी, गुलामवाला, दण्डखुर्द, मोडिया नसूमा, जग्गासर, 20 एसएमडी, मिरणवाला आदि गांवों जनसभा की.इस दौरान उन्होंने कहा कि इन 5 सालों में बज्जू ब्लॉक के लिए बहुत विकास के काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर सड़के सिंगल थी,कांग्रेस के इस कार्यकाल के दौरान आठ सड़कों को डबल रोड में तब्दील किया गया है.


झूटी बातें फैलाना भाजपा की पुरानी आदत 


भाजपा पर हमला बोलते हुवे कहा की चुनाव में झूटी बातें फैलाना भाजपा की पुरानी आदत है. इसकी फितरत की सोच में हमें नहीं आना है. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा है,जहां वह विफल रही और राजस्थान में यह विपक्ष की भूमिका में थी, वहां भी वह नाकाम रही है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह भ्रामक प्रचार करके जनता को गुमराह कर रहा कर रही है. अब देखना होगा कि 25 नवंबर को होने वाले मतदान में कोलायत की जनता किसे अपना विधायक चुनती है. क्योंकि इस समय बीजेपी और कांग्रेस के कैंडिडेट्स अपनी ऐड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. 


ये भी पढ़ें- राजस्थान चुनाव: गुजरात और एमपी में सबसे ज्यादा लीक हुए पेपर - सीएम गहलोत