Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से एक बुरी खबर है. यहां बम फटने से सेना के दो जवाब शहीद हो गये हैं और एक घायल है. घायल का इलाज आर्मी अस्पताल में चल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के उत्तरी कैंप में युद्ध अभ्यास के दौरान ये बम फटा है. और मौके पर मौजूद जवानों में से दो की ऑन द स्पॉट डेथ हो गयी. हालात की गंभीरता को देखते हुए सैन्य और पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते इलाके को सील कर दिया है.


महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में ये दूसरी ऐसी घटना है. जिसमें सुरक्षा प्रोटोकॉल और उपकरणों की जांच को लेकर सबकी चिंता बढ़ा दी है. खबर मिलते ही सीओ लूणकरणसर नरेंद्र पूनिया समेत सैन्य अधिकारी और पुलिस भी घटना स्थल का मौका मुआयना कर रहे हैं.



आपको बता दें इससे पहले ही ऐसी ही एक घटना में महाराज फील्ड फायरिंग रेंज में एक सैनिक की मौत हो गयी थी. एक के बाद एक हो रही ऐसी घटनाओं से युद्धाभ्यास के दौरान प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों की सुरक्षा पर सवाल खड़ें हो रहे हैं.