Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज के गेट पर युवक के साथ मारपीट से जुड़ा मामला अब थाने पहुंच गया है. जहां इस मेडिकल चौराहे के पास गेट पर लगातार हो रही मारपीट की घटनाओं ने पुलिस भी सकते में हैं. वहीं इस तरह के एक मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी वाइरल हो रहा है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये वायरल वीडियो कितना सही है, इसकी पुलिस जांच कर रही है.  दरअसल रास्ता रोककर मारपीट करना और नकदी, घड़ी, सोने की चैन , मोबाइन छीन ले जाने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है.


पुलिस के अनुसार ये मामला राववाला निवासी ने आधा दर्जन से ज्यादा युवकों के खिलाफ दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वो पढ़ाई करता है. 


रिपोर्ट में बताया गया है कि युवक रात को आठ से साढ़े नौ बजे के बीच पढ़ाई के बाद गेट के पास घूमने के दौरान आरोपियों ने मेडिकल कॉलेज गेट के पास उसका और उसके साथियों को रास्ता रोका और मारपीट की. आरोप है कि इस दौरान आरोपी चार हजार पांच सौ रुपए, घड़ी, सोने की चैन और मोबाइल छीनकर भाग गये. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Rajasthan Politics : राजस्थान में सचिन पायलट की आज से बैक टू बैक जनसभाएं, एकला चलो रे की नीति पर पायलट का टेक ऑफ !