RBSE 5th Result 2023 Declared: प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा- 5), 2023 का परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला द्वारा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जारी किया गया. डॉ कल्ला ने बताया कि परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा. प्रदेश में इस परीक्षा में कुल 14,68,130 (चौदह लाख अड़सठ हजार एक सौ तीस) परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 7,67,357 छात्र एवं 7,00,772 छात्राएं पंजीकृत थी. परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी 1,28,687 (एक लाख अठाईस हजार छः सौ सतासी) जयपुर जिले से शामिल हुए जबकि न्यूनतम संख्या में परीक्षार्थी 19.131 (उन्नीस हजार एक सौ इकतीस) जैसलमेर जिले से शामिल हुए.


2.71 लाख को ए ग्रेड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 14.28.553 (चौदह लाख अठाईस हजार पांच सौ तिरपन) परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए है जिसमें से 7,45,316 छात्र तथा 6,83,237 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गई. परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली का प्रावधान है. कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 2,71,679 (दो लाख इकहतर हजार छः सौ उनयासी) परीक्षार्थियों ने ए ग्रेड, 7.77.769 (सात लाख सतहतर हजार सात सौ उनहतर) परीक्षार्थियों ने बी ग्रेड, 3,68,817 (तीन लाख अडसठ हजार आठ सौ सत्रह) परीक्षार्थियों ने सी ग्रेड 10,288 (दस हजार दो सौ अठ्यासी) परीक्षार्थियों ने डी ग्रेड प्राप्त किया तथा 37,092 (सैतीस हजार बानवे) परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए है.


ये भी पढ़ें- PNB recruitment: पंजाब नेशनल बैंक में बंपर भर्ती, सैलरी देख खुदको रोक नहीं पाएंगे एप्लाई करने से


कुल 2485 परीक्षार्थियों का विविध कारणों से परिणाम रोका गया है जिसे बाद में जारी किया जाएगा. परीक्षा में अनुतीर्ण का प्रावधान नहीं है. अतः पूरक घोषित परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा के पश्चात आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जाएगा.


शिक्षा मंत्री ने उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को दी बधाई 


परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री ने उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. डॉ कल्ला ने कहा कि परीक्षा परिणाम में बालिकाएं अव्वल रही हैं, छात्रों का परीक्षा परिणाम भी गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है. शिक्षा मंत्री ने परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद पांचवी कक्षा के छात्र निशांत नाथ बीकानेर एवं फैज़ अंसारी को मोबाईल पर बात कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. शाला दर्पण पोर्टल के अलावा, राजस्थान बोर्ड 5वीं के रिजल्ट्स को rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर भी देख सकते हैं.