Sukhdev gogamedi murder case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूरे राजस्थान में लगातार सतर्कता बरती जा रही है. बीकानेर के हार्डकोर क्रिमिनल हिस्ट्री सीटर रोहित गोदारा द्वारा गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लिए जाने के बाद बीकानेर की पुलिस भी काफी सतर्क हो गई है.


बीकानेर पुलिस ने रोहित गोदारा के गुर्गों को किया राउंडअप 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीकानेर पुलिस ने रोहित गोदारा के लगभग 75 गुर्गों को राउंडअप किया है, इनमें से अधिकांश जेल में पहले से ही बंद है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी तेजस्वीनी गौतम ने बताया कि हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि हत्यारे बीकानेर जिले की सीमा में है, इसके बावजूद ए श्रेणी की नाकाबंदी कर दी गई है और रोहित गोदारा के गांव कर्पूरीसर का निरीक्षण किया. इसके अलावा रोहित गोदारा के माता-पिता से भी बातचीत की गई. उनके माता-पिता का कहना था कि उनका अब रोहित गोदारा से कोई संबंध नहीं है.


रोहित गोदारा के माता-पिता से भी बातचीत


बता दें कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में बीकानेर के रोहित गोदारा उर्फ रोहित स्वामी का नाम सामने आया है. रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण का रहने वाला है. रोहित गोदारा पर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज है. साल 2010 से उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा था. जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेवारी सीधे-सीधे ली है.


पुलिस पूछताछ कर निकाल रही सुराग 


रोहित गोदारा उर्फ रोहित स्वामी बीकानेर जिले के लूणकरणसर तहसील के कर्पूरीसर गांव का निवासी है. पुलिस ने पिछले तीन दिनों में रोहित गोदारा से जुड़े 70 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की, जिसमें सबसे ज्यादा पूछताछ बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना, सदर थाना और लूणकरणसर थाने में की गई. 


ये भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi की बेटी Urvashi ने भरी हुंकार , कहा- पापा की तरह करणी सेना संभालूंगी, सूरमा मरते नहीं


दरअसल, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस ने बीकानेर में रोहित गैंग के गैंग पालना से रामरतन जाट, मुक्ता प्रसाद के जीशान अली, गजनेर से पृथ्वी सिंह, जितेंद्र जाट, भैराराम डूडी,  श्रीडूंगरगढ़ से राकेश ओझा, गणेश ओझा, नरेंद्र सिंह, बीछवाल से अमरजीत बिश्नोई, उदासर से देवी सिंह, लूणकरणसर से दिनेश कुमार शर्मा, रानी बाजार से तेजकरण उर्फ तेजू माली, बीकानेर के तिलक नगर से विजय सिंह शामिल हैं. पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर सुराग निकाल रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है.