Sangaria: राजस्थान के टिब्बी के डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में सोमवार को महिला अधिकारिता विभाग टिब्बी ब्लॉक सुपरवाइजर की ओर से ग्राम साथिनो का दो दिवसीय किशोरी बालिका योजना का प्रशिक्षण दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना जिसमें 11 से 45 वर्ष तक बालिकाओं और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित करने की जानकारी दी गई. किशोरी बालिका योजना के अंतर्गत पोषणीय और गैर पोषणीय सेवाओं को विस्तार से बताया गया, ताकि ब्लॉक टिब्बी में बालिकाओं का सशक्तिकरण किया जा सके.


यहां भी पढ़ें: Hanumangarh: पानी की चोरी रोकने के लिए अमर सिंह सब ब्रांच पर जल संसाधन विभाग की गश्त जारी


योजना में आईएफए टेबलेट, किशोरी स्वास्थ्य, कौशल प्रशिक्षण, शिक्षा सेतु योजना आरएससीआईटी इत्यादि की जानकारी दी गई. साथ ही महिला अधिकारों की विधिक जानकारी घरेलू हिंसा सरंक्षण अधिनियम, बाल विवाह, दहेज प्रथा घूंघट प्रथा इत्यादि सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई. वहीं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लेखन स्लोगन पेंटिंग निबंध प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसमें दो समूह 14 से 18 वर्ष राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित करवाया गया जिसमें बालिकाओं ने पेंटिंग स्लोगन निबंध लिखें.


यहां भी पढ़ें: शहर में कचरे की है भरमार, फिर कैसे होगी 100 करोड़ की अमृत योजना साकार


दूसरे समूह 10 वर्ष से 14 वर्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन टिब्बी में आयोजित करवाया गया. जिसमें ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं ने भाग लिया. उसमें निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता लेखन प्रतियोगिता इत्यादि करवाई गई. दोनों समूह में प्रथम तीन प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस पर उपखंड अधिकारी  द्वारा सम्मानित किया जाएगा. दोनों समूह में 80 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया महिला अधिकारिता विभाग ब्लॉक सुपरवाइजर द्वारा बालिकाओं को अपने-अपने अधिकारों नियमों जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा, घूंघट प्रथा, घरेलू हिंसा इत्यादि विधिक जानकारियां दी गई.


Reporter: Manish Sharma