Bihar News: होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने दो दर्जन लड़के-लड़कियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2441968

Bihar News: होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने दो दर्जन लड़के-लड़कियों को किया गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने एक होटल में छापेमारी करके करीब दो दर्जन लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई जिस्मफरोशी के धंधे को लेकर की है.

बेगूसराय पुलिस

बेगूसराय: बेगूसराय में आज नगर थाने की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर एक निजी होटल में छापेमारी की है. इस छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं छापेमारी के दौरान करीब दो दर्जन लड़के और लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नगर थाने के पुलिस ने काली स्थान स्थित एक निजी होटल में की है. बताया जा रहा है कि काली स्थान स्थित एक निजी होटल में अवैध तरीके से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को लगी. नगर थाना की पुलिस पहुंचकर छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी अभियान के तहत निजी होटल से 11 लड़की एवं 11 लड़का को गिरफ्तार किया है.

वहीं निजी होटल में छापेमारी के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं छापेमारी के बाद होटल के संचालक में हड़कंप मच गया. इस घटना के संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि काली स्थान स्थित एक निजी होटल में अवैध तरीके से लड़का और लड़की है. इसी सूचना के आधार पर नगर थाना अध्यक्ष एवं महिला थाना अध्यक्ष नेतृत्व में उस निजी होटल में छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें- Punganur Cow: 4.50 लाख कीमत, पर मात्र 3 फीट हाइट... बिहार के पटना में अनोखा पुंगनूर गाय

छापेमारी के दौरान 11 लड़की एवं 11 लड़कों को उस जगह से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया है कि सभी को थाना पर लाया गया और उससे पूछताछ की गई. इस दौरान सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि होटल में कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक हालत में नहीं बरामद हुआ है. इस दौरान सरदार डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि सभी को पूछताछ कर पीआर बॉन्ड के आधार पर छोड़ा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार उस होटल में कई महीने से अवैध तरीके से धंधा का काम चलता था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है.

इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news