Shri Dungargarh: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बिग्गा के पास आज तड़के एक प्राइवेट बस और ट्रक में आमने-सामने हुई टक्कर में दो की मौत हो गई, जबकि बीस से ज्यादा बस सवार घायल हो गए. बस देर रात चलने वाली स्लीपर करण महाराजा ट्रेवल्स की थी. बस जयपुर से बीकानेर आ रही थी. वहीं, ट्रक जयपुर की ओर जा रहा था. बस में बीकानेर और जयपुर के यात्री थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: आधी रात को घर में घुसे तीन मर्द, बच्चे के सामने मां पर बंदूक तान किया ये गलत काम


अल सुबह हाईवे पर चिखे
रामसरा और बिग्गा के बीच बनी ढाणियों में रहने वालों की आंख भीषण हादसे के बाद हुई चीख पुकार से खुली. हाइवे पर अलसुबह साढ़े चार बजे ट्रक और बस की टक्कर हुई. नेशनल हाइवे संख्या 11 पर इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. आप पास के लोग और सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. साथ ही अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया. हर कोई अपनी ओर से मदद कर था. कस्बे की सभी एम्बुलेंस और स्वयंसेवक मौके पर पहुंचे और घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया. दो गंभीर घायलों की श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए हैं, 15 जनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है.


बस चालक सहित एक परिचालक की मौत
मृतकों में बस ड्राइवर बरजांगसर निवासी सांवतसिंह पुत्र जुगल सिंह और ट्रक के खलासी 30 वर्षीय श्याह मोहम्मद पुत्र अमीर खान निवासी बासनपीर जैसलमेर की मौत हो गयी है. स्लीपर बस जयपुर से बीकानेर आ रही थी और ट्रक जयपुर की ओर जा था. सीआई वेदपाल शिवराण सहित पूरी पुलिस टीम और आपणो गांव सेवा समिति की पूरी टीम मौके पर पहुंची. अनेक स्वयंसेवकों ने अस्पताल पहुंचकर सेवाएं दी. चिकित्सा विभाग भी सूचना मिलने पर अलर्ट मोड पर रहा। पुलिस टीम ने क्रेन बुलवा कर हाइवे खुलवाया है.


ये हुए घायल
दुर्घटना में घायलों में किशन सिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी शिव मंदिर के पीछे बीकानेर, छोटू पुत्र रामलाल जाट बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़, मोहनलाल पुत्र आसुराम जाट खारड़ा नापासर, पूजा पुत्र रत्तीराम जसरासर, सुमित हरिचन्द कपूर रामपुरा बस्ती बीकानेर, मीना श्याम सिंह राजपूत गिन्नानी मन्दिर बीकानेर, ज्यान मोहम्मद उस्मान गनी बड़ा बाजार बीकानेर, रविंद्र मुन्नीलाल बिहारी संजय नगर जयपुर, आशुतोष घनश्याम स्वामी बीकानेर, मनोज ललित प्रसाद जयपुर, राघवेंद्र प्रतिलाल राजपूत जयपुर, किशोरीलाल धन्नाराम रेगर जयपुर, मनु किशनगोपाल मीणा बीकानेर, पुनाराम जीताराम मेघवाल गंगानगर, सुरेश राधाकिशन राठी बीकानेर, ओमप्रकाश पुखराज गुर्जर भरतपुर, विमल लक्ष्मण प्रसाद खटीक बीकानेर, कौशल्या दीनदयाल मेघवाल जयपुर, सुनील भगवानदास अरोड़ा जयपुर, जोधाराम बोदूराम कुमावत जयपुर, नेहा श्यामसिंह बीकानेर घायल हुए. कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई.


Report: Tribhuwan Ranga