Bikaner: बाइकर अभिजीत और प्रसाद राष्ट्रगान में बोले जाने वाले तमाम प्रांत और शहरों में बाइक पर सफर करेंगे. साथ ही 11 हजार किलोमीटर की अमृत परिक्रमा कर देश में एकता का संदेश देंगे. महाराष्ट्र के दो बाइकर अभिजीत और प्रसाद अपने एक विशेष लक्ष्य के साथ निकले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइकर अभिजीत और प्रसाद 11 हजार किलोमीटर के सफर पर निकले हैं जो आने वाले 41 दिनों में सफर पूरा करेंगे. दरअसल अभिजीत और प्रसाद अपने बाइक लव को लेकर एडवेंचर लवर हैं. उन्होंने देश में चल रहे अमृत महोत्सव को मानने का एक अनूठा तरीका निकाला और अपने इस सफर का नाम भी अमृत परिक्रमा रख दिया. ऐसे में राष्ट्रगान में आने वाले सभी प्रांत जिनमें पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा, बंगा, विंध, हिमाचल, यमुना, गंगा, सभी उन जगहों के सफर पर निकले हैं वो भी एक विशेष संदेश के साथ. वहीं, इससे पहले भी देश की मुद्रा नोट पर छपे मोनुमेंट की बाइक पर यात्रा करने का कारनामा कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने सात हजार किलोमीटर का सफर तय किया था.


ये भी पढ़ें- रीट में नियुक्तियों को लेकर इंतजार खत्म, 15500 पदों पर आवंटन सूची जारी


बाइकर अभिजीत का कहना है कि आजादी की अमृत परिक्रमा है. महोत्सव सेलिब्रेशन चल रहा है. हम राष्ट्रगान में जिक्र हुई जगहों का परिक्रमा कर रहे हैं. टोटल 11 हजार किलोमीटर और 41 दिन का सफर है. हम उसको कंप्लीट करने वाले हैं.  वहीं बाइकर प्रसाद का कहना है कि राष्ट्रगान के सम्मान में हम लोग यात्रा निकाल रहे हैं. इससे पहले भी हम लोगों ने यह परिक्रमा किया था.


Reporter - Rounak vyas