Rajasthan News: विश्व मरुस्थलीकरण दिवस पर मध्यकाल के महान पर्यावरण चिंतक जसनाथ जी की अवतरण स्थली डाबला तालाब में प्रदेश के विभिन्न रेगिस्तानी जिलं से जसनाथी सिद्ध अनुयायी एकत्र हुए और भूमि संवाद में हिस्सा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देव जसनाथ संस्थागत वन मंडल अध्यक्ष बहादुर मल सिद्ध ने बताया कि प्रोफ़ेसर श्यामसुंदर ज्याणी के मार्गदर्शन में डाबला तालाब भूमि पर 11 लघु तालाबों का निर्माण किया जा रहा है. आज निर्जला एकादशी पर तीन तालाब तैयार कर  पानी से भर दिए गए एवं शेष तालाब एक सप्ताह में पानी से लबालब होंगे. 



तालाबों के चारों ओर  विशेष तरह से पौधारोपण किया जाएगा जिसकी शुरुआत भी आज की गई. इस अवसर पर आयोजित भूमि संवाद व लैंड वाक में जसनाथी समाज के बुजुर्गों की अगुवाई में युवाओं ने उत्साह से भाग लिया.



प्रोफ़ेसर ज्याणी ने बताया कि रुंख रीत को मज़बूती प्रदान करते हुए सभी भागीदारों ने सहकार पर्यावरणवाद की बुलंदी में  अपना -अपना योगदान दिया. जलवायु परिवर्तन व भू उपयोग में बदलाव के कारण बनी विषम चुनौतियों का मुकाबला केवल सहकार के पर्यावरणीय विमर्श से ही संभव है क्योंकि सहकार से ही समुदाय एक साथ आकर सामाजिक स्तर पर चुनौतियों का मुकाबला कर सकता है.



यही जसनाथ जी की शिक्षाओं का मूल है जिसका मूर्त स्वरूप डाबला तालाब है.जहां वन्य जीवों की तादाद इतनी बढ़ गई है कि लघु तालाबों का जाल बिछाने की जरूरत आन पड़ी है. ये लघु  तालाब हमारे संस्थागत वनों की तरह ही  आने वाले वक्त के लघु पारिस्थितिकी तंत्र होंगे.इस अवसर पर  सामूहिक रूप से राबड़ी का सेवन कर देसज भोजन की महता का नारा बुलंद किया गया.