Kisaan Rajasthan Budget : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश करके इतिहास रच दिया है. अपने आखिरी बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को दिल खोल कर सौगातें दी हैं. जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. जहां प्रदेश के 11 लाख किसानों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है तो वहीं मुफ्त बीज वितरण का भी ऐलान किया है. इससे प्रदेश के लाखों किसानों को फायदा होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गहलोत के बजट में किसानों के लिए क्या


- 23 लाख किसानों को दिए जाएंगे मुफ्त बीज किट
- आठ लाख छोटे किसानों को संकर बाजरा के बांटे जाएंगे मिनी किट
- बाजरे को इंदिरा रसोई में किया जाएगा शामिल
- 20 लाख किसानों को सब्जियों के बीज कराए जाएंगे उपलब्ध 


- कृषक कल्याण कोष 5000 करोड़ से बढ़ाकर किया 7500 करोड़ 
- राजस्थान युवा कृषक कौशल मिशन होगा शुरू
- अगले दो साल में 50 हजार किसानों के खेतों पर तालाब बनाए जाएंगे, 200 करोड़ का बजट
- किसानों को प्लास्टिक लाइन, स्प्रिंकलर, डिग्गी पर बढ़ाया अनुदान 


- 1000 हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप इरिगेशन
- सिरोही में अंजीर का एक्सीलेंस सेंटर बनेगा, सवाई माधोपुर में खुलेगा अमरूद एक्सीलेंस सेंटर 
- खेतों की तारबंदी के लिए 200 करोड़ की लागत से 1 लाख किसानों को दिया जाएगा फायदा 
किसानों को खेत की तारबंदी पर दी जाएगी 70 फीसदी सब्सिडी


- किसान युवाओं को 1000 ड्रोन खरीदने के लिए 4-4 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, इन ड्रोन का इस्तेमाल खेतों में कीटनाशकों, नैनो यूरिया के छिड़काव में लिया जाएगा काम 
- किसान अब मोबाइल ऐप से खुद कर सकेंगे गिरदावरी 
- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना लागू होगी, 20 लाख पशुपालकों को लाभ मिलेगा, 750 करोड़ होंगे खर्च