Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के बजट पर BJP और RLP ने सीएम गहलोत को घेरा, हनुमान बेनीवाल व वसुंधरा राजे ने कहा प्रदेश सुरक्षित नहीं
Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के बजट पर प्रदेश के दिग्गजों की क्या राय है, विपक्ष किस नजरिए से इस बजट को देख रहा है. आज पेश हुए बजट पर बीजेपी और आरएलपी ने सीएम अशोक गहलोत को घेरा है. हुनमान बेनीवाल ने कहा अब पेपर लीक के बाद बजट लीक हो गया. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी सवाल उठाए हैं.
Rajasthan Budget 2023: राजस्थान सरकार आज अपना आखिरी बजट पेश कर रही है, सीएम अशोक गहलोत के बजट पर बीजेपी और आरएलपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा सीएम अशोक गहलोत आठ मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रह गएं. इससे आप समझ सकते हैं राजस्थान कितना सुरक्षित है. वहीं, आरएलपी के नेता नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान में पहले पेपर लीक हुए.
अब सीएम अशोक गहलोत सरकार ने बजट लीक कर दिया. आगे अपने बयान पर हनुमान बेनिवाल ने लिखा आखिर राजस्थान की कांग्रेस सरकार लोकतंत्र और संसदीय परंपराओं को कब तक अपमानित करती रहेगी? ज्ञात रहे की पूर्व में अशोक गहलोत के प्रथम कार्यकाल के दौरान भी एक विधायक ने बजट की प्रति को बजट पेश होने से पहले ही सार्वजनिक कर दिया था.
मैं मुख्यमंत्री थी दो से तीन बार पढ़ती थी
वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने जयपुर विधानसभा में बजट भाषण के दौरान हुए हंगामे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आठ मिनट तक सीएम साहब पुराना बजट पढ़ते रह गएं. इतिहास में पहली बार ऐसी चीज हुई है. हम लोग भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं,
मैं मुख्यमंत्री थी दो से तीन बार पढ़ती थी. तीन से चार बार चेक करके हाथ में लेती थी. जो सीएम इतने बडे डॉक्यूमेंट को बिना चेक किए विधानसभा में आकर पुराना बजट पढ़ सकते हैं तो समझ सकते हो कि उसके हाथ में राज कितना सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2023: आखिर कहां हो गई इतनी बड़ी चूक, किसने थमा दी सीएम अशोक गहलोत को बजट की पुरानी कापी, मचा हंगामा