Rajasthan Budget 2023 Live Updates: राजस्थान का बजट 2023 पेश होने से पहले हंगामे की भेंट चढ़ गया. दरअसल हंगामा इस वजह से हुआ क्योंकि सीएम अशोक गहलोत विधानसभा में बजट भाषण के दौरान पुरानी कॉपी पढ़ने लगे थे. इस दौरान बीजेपी ने हंगामा मचा दिया.
Trending Photos
Rajasthan Budget 2023 Live Updates: राजस्थान बजट 2023 पेश होने से पहले हंगामें की भेंट चढ़ गया. आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत विधानसभा में बजट का भाषण पढ़ाना शुरू किए तो. बवाल मच गया. क्योंकि वो जो बजट की कॉपी पढ़ रहे थे वो पुरानी बजट की कापी थी. इसके बाद विपक्ष मुकर हो गया. गुलाबचंद कटारिया, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, अशोक लाहोटी इसका विरोध किया.
क्योंकि विधानसभा में बैठे विधायकों के पास कोई इस साल की बजट की कापी थी, जबकि सीएम अशोक गहलोत के पास पुरानी बजट की कॉपी थी. आखिर इतनी बढ़ी चूक कब और कैसे हो गई. कौन इसका जिम्मेदार है. खैर ये अभी कुछ देर के लिए राजस्थान के बजट का कार्यक्रम प्रभावित रहा है. बीजेपी ने इस मामले को लेकर खूब विरोध किया.
#RajasthanBudget2023 : CM के बजट भाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा #RajasthanBudget2023 #BudgetOnZeeRajasthan #AshokGehlot pic.twitter.com/YYeAuK6QPZ
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 10, 2023
बजट कार्यक्रम को सुनने के लिए राजस्थान में 14 हजार 400 जगहों पर बजट का अभिभाषण सुनने की व्यवस्था की गई है, इसके लिए लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. लेकिन बजट का कार्यक्रम रुकने से टेलीकास्ट का प्रसारण भी रुक गया है. जिसके बाद प्रसारण केंद्रों पर व्यवस्थाओं थोड़ा प्रभावित हो रही हैं.
#RajasthanBudget2023 : CM के बजट भाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा #RajasthanBudget2023 #BudgetOnZeeRajasthan #AshokGehlot pic.twitter.com/x0LVCOUX7o
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 10, 2023