नए टैक्स स्लैब को लेकर क्यों है कन्फ्यूजन, जानें कैसे होगी 7 लाख तक सैलरी टैक्स फ्री
New Income Tax Slab : आम जनता को 7 लाख तक की आय को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है यानि अब 7 लाख तक के आय वाले को इनकम टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि इसका फायदा उठाने के लिए नई टैक्स रिजीम को चुनना पड़ेगा.
New Income Tax Slab : देश की मोदी सरकर ने आखिरी पूर्ण बजट में नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी है. संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए आम जनता को 7 लाख तक की आय को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है यानि अब 7 लाख तक के आय वाले को इनकम टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि इसका फायदा उठाने के लिए नई टैक्स रिजीम को चुनना पड़ेगा. वहीं 3 लाख रुपये तक आय वालों सभी लोगों पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा.
दरअसल अब तक 5 लाख तक की आय वालों का टैक्स नहीं लगता था, लेकिन अब 7 लाख तक के आय वालों को भी किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देना होगा. यानि नए और पुराने टैक्स रिबेट में 5 लाख तक छूट थी जिसे बढ़ा कर अब 7 लाख रुपए कर दिया गया है. इसके साथ ही टैक्स में छूट की सीमा ढाई लाख से बढ़ा कर तीन लाख रुपए कर दिए गए हैं. इससे भी माध्यम आय वालों फायदा मिलेगा.
नई व्यवस्था से ये होगा फायदा
अब तीन लाख तक की आय पर नहीं लगेगा कोई टैक्स.
अब यह 3-6 लाख तक सालाना आय वालों को देना होगा 5 फीसदी टैक्स.
अब 6-9 लाख रुपये तक की सालाना आय पर लगेगा 10 प्रतिशत का टैक्स.
अब सात लाख रुपये से कम सालाना आय वालों पर नहीं लगेगा कोई टैक्स. यह नई टैक्स रिजीम चुनने वालों को मिलेगा लाभ.
9-12 लाख रुपये सालाना आय वालों को 15 प्रतिशत का लगेगा टैक्स.
माना जा रहा है कि 15.5 लाख रुपये तक की आय वालों को 52 हजार रुपये का होगा फायदा.
12-15 लाख रुपये सालाना आय वालों पर 20 प्रतिशत की दर से लगेगा टैक्स.
15 लाख से ऊपर सालाना आय वालों को 30 प्रतिशत तक देना होगा टैक्स.
ये भी पढ़ें..
बजट में किसानों को मिली ये 5 बड़ी सौगातें, कृषि ऋण लक्ष्य बढ़कर किया 20 लाख करोड़ रुपये
Budget 2023 : अमृत काल बजट ! 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं, आम लोगों को मिली ये 5 बड़ी सौगातें