Bundi news: राजस्थान के बूंदी में पुलिस का ऑपरेशन शिकंजा काफी कारगर साबित हो रहा है. इसके तहत पुलिस बडे ईनामी बदमाशो सहित लंबे समय से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश कर चुकी है.इसी कडी मे पुलिस ने 27 साल से फरार धोखाधडी के ईनामी भगौडे संजय कुमार पुत्र तुलसीदास निवासी सतना मध्यप्रेदश को अरब सागर के किनारे हजीरा बंदरगाह से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस पर 20 हजार रुपयों का ईनाम रखा हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपी जय यादव ने बताया कि धोखाधडी के फरार आरोपी को पकडने के लिए पुलिस को गुजरात व मध्य प्रदेश के कई शहरो मे खाक छाननी पडी.इसके लिए पुलिस की तीन सदस्यो  मुकेन्द्रपाल सिह ऱणजीत घटाला व भीयाराम की टीम को सतना  जामनगर , कच्छ बंदरगाह, सूरत, हजीरा बंदरगाह, नवसारी , बरुच, बाउनगर, माडनवी एंव कौरबा झारखंड आदि स्थानो पर आरोपी की तलाश मे काफी समय तक तलाशी अभियान चलाना पडा.काफी तलाशी के बाद आरोपी की लोकेशन गुजरात मे मिली तो टीम को रवाना किया गया. सदस्यो ने आरोपी के बारे मे जानकारी जुटाई तो इसके अरब सागर के हजीरा बंदरगाह क्षैत्र सूरत में होने की जानकारी मिली.


यह भी पढ़े- Video: सीमा हैदर और लवर सचिन मीणा में हुआ डांस कॉम्पटीशन, जानें पाकिस्तानी भाभी जीतीं या...


इस पर टीम के सदस्यो को एल एंड टी  ओएनजीसी, गेल इण्डिया, कवास ग्राम, सुवाली बीच, मोरा मे स्थित कम्पनीयो के कर्मचारी के आवास स्थल पर 7-8 दिन रुककर गोपनीयता से तलाशी अभियान चलाया की तो पता चला कि आरोपी  एलएनटी कम्पनी मे कार्य करता है.टीम ने 2-3 दिन आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उसे हजीरा बंदरगाह सूरत से गिरफ्तार कर लिया.


मई1996 मे फरियादी  हरकिशम सिंह उर्फ लाली पुत्र बलराज सिह ने धोखाधडी की शिकायत आरोपी के खिलाफ दर्ज करवाई थी.जिसमे आरोपी ने अपने पिता को CISF  देवली मे अधिकारी बताकर ठगी को अंजाम दिया.संजय नौकरी करने के बहाने धोखाधडी कर फरार हो गया था.इस शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार था.सजंय  चालाक एवं शातिर किस्म का अपराधी है.वह  अपने मूल गांव सिलपरी थाना रामपुर जिसा सतना  मध्यप्रदेश मे मकान के ताले लागाकर काफी वर्षो से परिवार सहित अन्यत्र चला गया.


यह भी पढ़े- राजस्थान न्यूज: सैकड़ों परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट हुआ खड़ा, जानिए क्या है वजह