Keshoraipatan :  धार्मिक और पोराणिक नगरी में कार्तिक पूर्णिमा महास्नान मे उमडा श्रद्धालुओं का सेलाब, संखनाद के साथ ही चर्मण्यवती नदी में शुरू हुआ महास्नान, श्रद्धालुओं ने लगाईं आस्था की डुबकी, पुलिस प्रशासन के किये सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, मंगलाआरती के बाद से जारी है केशव के दर्शन का दौर, आज दिनभर खुले हुए है. भगवान केशव के पट, सूतक के चलते आधे पर्दे से भगवान केशव के दर्शन का दौर जारी है, देशभर से बड़ी तादात में पहुंचे श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धार्मिक पौराणिक ऐतिहासिक भगवान केशव की नगरी में पूरबमुखी बहती पवित्र चर्मण्यवती नदी में कार्तिक मास की पूर्णिमा पर रात 2.30 बजे शंखनाद के साथ पवित्र महास्नान शुरू हो गया. चर्मण्यवती नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमामहास्नान में श्रद्धालुओं का सेलाब उमड़ने से पवित्र स्नान घाटो पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा ,स्नान घाट का नजारा महाकुम्भ तरह दिखाई नजर आया, तड़के 2:30 बजे शंखनाद की ध्वनि सुनाई पड़ने के साथ केशवधाम में चर्मण्यवती के घाट श्रद्धालुओं से अट गए. यह सिलसिला दिनभर जारी रहा, भगवान केशव की नगरी केशवरायपाटन में कार्तिक महा स्नान में देशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने चर्मण्यवती में स्नान किया.


कार्तिक पूर्णिमाके महास्नान पुरबमुखी गँगा समान चम्बल नदी चर्मण्टवती मे रात ढाई बजे से केशवराय मँदिर पर शँखनाद के साथ शुरू हुआ,तड़के स्नान के बाद मंगला आरती के दर्शन किए. मंदिर परिसर में पीपल पूजन कर महिलाओं ने भगवान की पूजा अर्चना की. महिला घाट, केशव घाट, नाव घाट, ब्रह्म घाट पर स्नान किया. चर्मण्यवती चम्बल नदी के तट पर स्थित केशवराय के मँदिर पर श्रद्धालुओं का महाकुंभ लगा रहा. स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला दिन भर जारी है. महास्नान कर श्रद्धालुओं ने दानपुन्य किया और दर्शन किए. भगवान केशवराय का मंदिर दिनभर खुला रहा.


वहीं सूतक के चलते आधे पर्दे से भगवान केशव के दर्शन का दौर जारी है, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान कर श्रीकेशव के दर्शनों का शास्त्रों में विशेष महत्व होने से देशभर से श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने आते हैं. रियासतकाल से चली आ रही है. परंपरा के अनुसार ठाकुरजी को रत्न जड़ित श्रंगार कराया गया. पुलिस प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमामहास्नान में भारी पुलिस के जवान तैनात रहे, श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह पुष्पवर्षा कर चाय पिलाकर और अल्पाहार करवाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया. श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह अल्पहार पेय केशव मंदिर के नजदीक केशव मित्र मंडली के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारे में सब्जी पूड़ी की व्यवस्था की. मंदिर परिसर में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. धार्मिक नगरी में महास्नान को लेकर शहर में वाहनों का प्रवेश बंद है.


Reporter- Sandeep Vyas


ये भी पढ़े..


KGF म्यूजिक केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट्स ब्लॉक किए जाएं


प्यार की खातिर टीचर मीरा बनी आरव, जेंडर बदल कर स्कूल स्टूडेंट कल्पना से रचाई शादी