राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बूंदी में रोकेंगे गुर्जर, विजय बैंसला बोले- ताकत दिखानी है
राजस्थान में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत दिसंबर के पहले सप्ताह में हाड़ौती से शुरूआत करेंगे. इसको लेकर प्रशासन से लेकर कांग्रेस सगठन सक्रिय है. वहीं, इसी यात्रा के अवरोध के लिए गुर्जर नेता विजय बैंसला ने अपनी जाजम जमानी शुरू कर दी है.
Keshoraipatan, Bundi News: राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत दिसंबर के पहले सप्ताह में हाड़ौती से शुरूआत करेंगे. इसको लेकर प्रशासन से लेकर कांग्रेस सगठन सक्रिय है. वहीं, इसी यात्रा के अवरोध के लिए गुर्जर नेता विजय बैंसला ने अपनी जाजम जमानी शुरू कर दी है.
इस सिलसिले में बैसला ने लाखेरी मेगा हाइवे बायपास पर स्थित देव नारायण मंदिर पर समाज बंधुओं की बैठक मे आव्हान किया कि सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो समाज यात्रा को बीच रास्ते में रोकेगा.
यह भी पढे़ं- बैंसला ने CM को लिया आड़े हाथ, 4 साल में बच्चा भी बोलने लगता है पापा पर गुर्जर समझौता नहीं हुआ लागू
विजय बैसला दोपहर बाद कोटा से लाखेरी पहुंचे तो सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया. बैठक में बैसला ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह के साथ हुई वार्ता और समझौते को लागू करने में सरकार पीछे क्यों हट रही है. सरकार को गुर्जरों की मांगों पर विचार करना ही होगा.
उन्होंने समाज बंधुओं से कहा कि समाज के युवाओं ने अपने अधिकारों के लिए जान की बाजी लगाई है तो आगे आए और यात्रा को रोके ताकि सरकार को समझ में आए कि हमारी ताकत क्या है.
बैसला ने खुले रूप से सरकार पर समझौते से मुकरने की बात कही. बैंसला के दौरे के बाद गुर्जर समाज में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. वहीं, प्रशासन इसके बाद सतर्क हो गया है और संभावित विरोध की जड़ में जाने के लिए अपने प्रयास में लगा है.
Reporter- Sandeep Vyas