Udaipur Murder : राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड के बाद बूंदी में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने पर हिंदू वादी नेता को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. हिन्दू नेता सुनील हाड़ौती की गिरफ्तारी के बाद शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं उदयपुर की घटना के विरोध में कल बूंदी बंद रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले पर बूंदी जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने कहा है कि सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और भावनाओं को भड़काने के साथ ही , प्रभावित करने से जुड़ी किसी तरह की पोस्ट लाइक या शेयर करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा, जो सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करेगा.


जिला कलक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल‎ होने वाली ऐसी किसी भी पोस्ट पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म में किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक‎ और उन्माद फैलाने वाले संदेश, फोटो ऑडियो, वीडियो आदि पर कड़ी निगरानी‎ रखी जा रही है.


उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने वाली पोस्ट जारी करने‎ वाले शख्स के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. जिला कलक्टर ने बताया कि लोक आपात और लोक सुरक्षा की दृष्टि से संभागीय आयुक्त की तरफ से बूंदी नगर परिषद क्षेत्र की सीमा में 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट की सेवा पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. इस दौरान लीज लाइन और ब्रॉड बैण्ड की सेवाएं चालू रहेंगी.


रिपोर्टर- संदीप व्यास


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें