Hindoli: बूंदी जिले के हिंडोली उपखंड के त्रिशूलिया गांव में शराब माफिया ग्रामीणों को कर्जा देकर शराब पिला देते हैं और जब पैसे नहीं मिलते तो घर पर जाकर उन्हें परेशान करते हैं. वहां रखे सामानों को ले आते हैं. इसी से परेशान महिलाओं ने पुलिस को शिकायत की है और हल्ला बोला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बूंदी जिले के हिंडोली क्षेत्र के त्रिशूलया गांव में शराबियों के उत्पात से तंग आकर महिलाएं सोमवार को एक बार फिर हिंडोली पुलिस थाने पहुंची और आबकारी थाने पर रिपोर्ट देकर गांव में संचालित अवैध शराब के ठेकों को पूर्णतया बंद करने की मांग की. 


3 जून को की थी शिकायत
महिलाओं ने बताया कि 3 जून को हिंडोली पुलिस थाने पर रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मात्र एक आदमी को उठाकर के गई और खानापूर्ति के दी जबकि गांव में अनेक जगह शराब खुलेआम देर रात तक बेची जा रही है. गांव में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. महिलाओं को शाम के बाद घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, ठेकेदार गांव के युवाओं और बुजुर्गों को उधार शराब देते हैं और बाद में घरों पर आकर पैसे देने की मांग करते हुए बदसलूकी करते हैं. इतना ही नहीं, घरों में रखा हुआ राशन-पानी और अन्य सामान उठाकर ले जाते हैं. 


महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अवैध शराब के ठेके पूर्णतया बंद नहीं किए तो महिलाएं जिला कलेक्टर से मिलकर शिकायत करेंगी.


महिलाओं से करते हैं अभद्रता
क्षेत्र के शराब माफिया अपनी मूल दुकान के अलावा एक अन्य दुकान भी गांव के पास में खोल देते हैं, जिससे ग्रामीणों को शराब मुहैया हो जाती है. ग्रामीण जब शराब के आदी हो जाते हैं तो उन्हें उधार भी शराबी जाती है और काफी कर जो उन पर चढ़ा दिया जाता है, उसके बाद जब उनकी बारी आती है तो वह घर पर जाकर अभद्रता पर उतर आते हैं.


Reporter- Sandeep Vyas


 


यह भी पढ़ें- ज्योतिष: कभी भी हाथों से न गिरने दें ये 3 चीजें, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की!


यह भी पढ़ेंलंबे समय की बीमारियों से तुरंत मिलेगा छुटकारा! तुरंत करके देखें ये चार उपाय


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.