ज्योतिष: कभी भी हाथों से न गिरने दें ये 3 चीजें, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की!
Advertisement

ज्योतिष: कभी भी हाथों से न गिरने दें ये 3 चीजें, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की!

कई बार किचन में खाना बनाते समय जल्दबाजी में हाथों से तेल गिर जाता है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र की मानें तो तेल का गिरना घर-परिवार में मुसीबत के आने का इशारा करता है. इतना ही नहीं, ज्योतिष में तेल के गिरने को जातक के ऊपर कर्ज बढ़ोतरी से भी जोड़ा जाता है.

ज्योतिष: कभी भी हाथों से न गिरने दें ये 3 चीजें, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की!

Jodhpur: कहते हैं कि जल्दी का काम शैतान का होता है. वहीं, आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में इतने ज्यादा काम होते हैं कि इंसान जल्दबाजी करता ही करता है. लेकिन कई बार जल्दबाजी में काम करने के चक्कर में वह बिगड़ भी जाते हैं.

जी हां, हड़बड़ी में काम करने पर कई बार हाथों से चीजें भी गिर जाती हैं. ऐसे में इंसान उसे उठाकर दोबारा उसे सही जगह पर रख देते हैं पर क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें होती हैं, जिनका गिरना बेहद ही अशुभ माना जाता है. ज्योतिष की मानें तो उन सामानों को गिरना नहीं चाहिए. कभी-कभार गिर जाएं तो कोई समस्या नहीं होती लेकिन अगर बार-बार गिर रहे हैं, तो आपको सतर्क होने की जरूरत है.

तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं, जिनका गिरना अशुभ माना जाता है-

नमक का गिरना होता है हानिकारक
नमक दैनिक जीवन में उपयोग होने वाला खाद्य पदार्थ है. इसका प्रयोग हर दिन खाने में किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नमक का संबंध शुक्र और चंद्र ग्रह से माना गया है. अगर आपके हाथों से आए दिन नमक गिरता है तो कुंडली में चंद्र और शुक्र ग्रह की कमजोर स्थिति की तरफ इशारा करता है. शुक्र ग्रह की कमजोर स्थिति की वजह से शादीशुदा लोगों की जिंदगी में परेशानियां उत्पन्न होती हैं. दूसरी ओर चंद्र ग्रह के कमजोर होने पर जातक को सांस संबंधी बीमारियां होने की आशंका रहती है.

तेल का गिरना मुसीबत का इशारा
कई बार किचन में खाना बनाते समय जल्दबाजी में हाथों से तेल गिर जाता है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र की मानें तो तेल का गिरना घर-परिवार में मुसीबत के आने का इशारा करता है. इतना ही नहीं, ज्योतिष में तेल के गिरने को जातक के ऊपर कर्ज बढ़ोतरी से भी जोड़ा जाता है.

नहीं गिरना चाहिए दूध का बर्तन 
अक्सर लोग किचन में गैस पर दूध रखकर भूल जाते हैं या कई बार जल्दबाजी में लोगों के हाथ से दूध का बर्तन छूट जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इस बेहद अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि दूध का संबंध चंद्र ग्रह से होता है. अगर बार-बार जातक के हाथ से दूध गिरता है, तो घर में पैसों की समस्या उत्पन्न होती है. ऐसे में जातक को सदैव सावधान रहना चाहिए.

Note: ऊपर दी गई सभी जानकारियां मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. ZEE Rajasthan News इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन्हें मानना न मानना आप पर निर्भर है.

यह भी पढ़ें- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के

यह भी पढ़ें- Budh Margi 2022: वृषभ राशि में मार्गी होने जा रहे बुध, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

 

Trending news