हिण्डोली: मंत्री अशोक चांदना बने कावड़िये, 35 किमी की यात्रा कर पहुंचे रामेश्वर
इससे 2 साल पूर्व राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कावड़ यात्रा निकाली थी, जिसका लोगों में काफी उत्साह था, उसी उत्साह को देखते हुए इस बार भी कोरोना काल के बाद भोले के भक्त लगातार कावड़ यात्रा निकालने की बात कह रहें थे,
Bundi: जिले के हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कावड़ यात्रा निकाली और कावड़ वेशभूषा धारण कर 35 किलोमीटर की यात्रा की. मंत्री चांदना ने दुर्वासा महादेव से पूजा अर्चना कर कावड़ यात्रा की शुरुआत की जो विभिन्न मार्गों से होती हुई, रामेश्वर धाम पहुंची जहां महादेव का अभिषेक किया गया.
इससे 2 साल पूर्व राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कावड़ यात्रा निकाली थी, जिसका लोगों में काफी उत्साह था, उसी उत्साह को देखते हुए इस बार भी कोरोना काल के बाद भोले के भक्त लगातार कावड़ यात्रा निकालने की बात कह रहें थे, इस पर राज्य मंत्री अशोक चांदना ने आज 35 किलोमीटर खेराड का मार्ग चुना और कावड़ यात्रा निकाली, कावड़ यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान जमीतपूरा के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी यात्रा का स्वागत किया.
क्षेत्र के दुर्वासा महादेव मन्दिर में चांदना ने महादेव की पूजा अर्चना की, उसके बाद कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया. कावड़ यात्रा की मुख्य कार्यकर्ता सतीश गुर्जर, राजेश गुर्जर, महावीर गुर्जर, ओम जैन सहित सैकड़ों ग्रामीण कावड़ लेकर निकले. यात्रा हाईवे 148ड़ी से होते हुए, बसौली मोड़ सथुर पहुंची, जहां कुछ देर विश्राम करने के बाद यात्रा का फिर से विभिन्न गांवों से होती हुई रामेश्वर धाम पहुंची, 35 किलोमीटर लंबी यात्रा में सैकड़ों भोले के भक्त नाचते गाते हुए यात्रा का लुफ्त उठाते नजर आए.
मान्यता के अनुसार राज्य मंत्री अशोक चांदना के पारिवारिक सभी लोग रामेश्वर महादेव की आस्था रखते हैं, गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष देवलाल चांदना इसके संरक्षक है हाल ही में इनके भाई दलवीर चांदना को अध्यक्ष बनाकर वहां की देखरेख की जिम्मेदारी भी दी गई है.
Reporter - Sandeep Vyas
बूंदी जिले की खबरों के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : ऑनलाइन डेटिंग साइट Tinder पर मिल गयी बहन, रक्षाबंधन पर अकेला महसूस करता था शख्स
ये भी पढ़ें :स्वच्छ जैसाणा अभियान : जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने सड़क पर लगाया झाड़ू, स्वच्छता का दिया संदेश