Bundi News: हिंडोली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा कारोबार के खिलाफ योजना बनाकर अन्तर्राज्यीज गैंग से 287 किलोग्राम अवैध गांजा एक टेम्पो ट्रेवल्स गाड़ी, मारुति शिफ्ट डिजायर को जब्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार  किया है, जयपुर कमिश्नरेट के अधिकारियों की सूचना पर हिंडोली पुलिस ने हाईवे 52 सथुर के यहां कार्रवाई की और राधा कृष्णा होटल के बाहर खड़े टेंपो ट्रैवलर को जब्त किया जिसमें जांच करने पर 287 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है. मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

  • गांजा तस्करी की अर्न्तराज्‍यीय गैंग पुलिस गिरफ्त में

  • जयपुर कमीश्‍नरेट की सीएसटी टीम की सूचना व सहयोग से 

  • तीस लाख रुपये कीमत का 287 किलो अवैध गांजा जप्त 

  • 6 आरोपी गिरफ्तार

  • टेम्पो ट्रेवल्स गाड़ी, मारुति शिफ्ट डिजायर जब्त

  • अवैध गांजा विशाखापटटनम से लाना बताया 

  •  पिछले साल 2-11-21  387 किलोग्राम अवैध गांजा पकड़ा गया था


दीपक त्यागी स.उ.नि. CST टीम जयपुर के सूचना और सहयोग से थानाधिकारी थाना हिन्‍डोली मुकेश कुमार पु.नि. मय जाप्‍ता दौराने चैकिंग और गश्‍त हाईवे के दोनों तरफ होटल ढाबों पर तलाश करता हुआ NH 52 सथूर जैल के पास पहुंचा. जहां पर बून्दी से जयपुर जाने वाले हाईवे पर श्री राधा कृष्णा भोजनालय एण्ड रेस्टोरेन्ट पर एक टेम्पो ट्रेवल्स गाड़ी खड़ी नजर आयी तदपश्चात रवाना हो तालाबगांव कट से वापस घुमकर राधा कृष्णा भोजनालय एण्ड रेस्टोरेन्ट पर पहुंचा. जहां पर टेम्पो ट्रेवल्स गाड़ी रजि. नम्बर GJ 16 Z 0742 मिली जिसको डिटेनसुदा व्यक्तियों ने अपने पीछे वाली गाड़ी होना बताया, जिस पर जाप्ता की मदद से वाहन को चारों तरफ से घेरा देकर डिटेन कर नाम पता पूछा तो सभी संदिग्ध मौके से भागने लगे, उस पर पुलिस को शक हो गया और सभी को हिरासत में ले लिया गया.


अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही


गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अन्नाराम  जाट उम्र 26 साल निवासी मरुधर कोलोनी शारदा बाल स्कुल के पास नागौर, मोहम्मद हारुन   उम्र 45 साल निवासी बासनी पुलिस थाना सदर जिला नागौर, कयुब खान  उम्र 22 साल निवासी चामुण्डा कोलोनी महामन्दिर रेलवे स्टेशन के सामने थाना नागौरी गेट जिला जोधपुर, मोहम्मद फिरोज उम्र 38 साल जाति मुसलमान निवासी मिश्राबाड़ी माही दरवाजा पुलिस थाना कोतवाली जिला नागौर, असगर खां  उम्र 41 साल निवासी गुढा भगवानदास पुलिस थाना पंचौड़ी जिला नागौर  और अजय  गडरिया उम्र 26 साल निवासी भौगांव पुलिस थाना शेरगढ जिला मथुरा (युपी) को गिरफ्तार किया है. 


तीस लाख रुपये कीमत का 287 किलो अवैध गांजा जब्त


पुलिस ने 0742 कुल मादक पदार्थ गांजा के भरे हुये 13 प्लास्टिक के कट्टे होना पाया गया. इतनी भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा को अपने कब्जे में रखने और परिवहन करने बाबत कोई वैध अनुज्ञापत्र व अधिकार पत्र नहीं होना बताया. मादक पदार्थ गांजा को अपने कब्जे में रखना धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से इलेक्ट्रोनिक कांटा  से तोल किया तो अवैध मादक पदार्थ गांजे का कुल शुद्ध वजन 287 किलो ग्राम हुआ. अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन व एस्‍कोर्ट में उपयोग में लिये गये वाहन टेम्पो ट्रेवल्स गाड़ी रजि. और मारुति शिफ्ट डिजायर रजि. नम्बर RJ 37 CA 4197 को बतौर वजह सबूत जब्त किया. अभियुक्तगण से उक्त गांजे के बारे मे जानकारी प्राप्त की तो उक्त गांजा विशाखापट्टनम से भरवाया गया था.


Reporter- Sandeep Vyas