चित्तौडग़ढ़ : अवैध मादक परिवहन करते 2 गिरफ्तार, एक कार जब्त
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ हरेंद्र सिंह सोढ़ा के नेतृत्व में थाने के हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, शिवलाल एवं कॉन्स्टेबल हेमवृत सिंह, भजनलाल, दीपक कुमार, सुरेंद्र पाल, व मुकेश कुमार द्वारा हाइवे फोरलेन धनेत पुलिया पर बेरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी की जा रही थी.
Chittorgarh: जिले की सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वर्ना कार से 66 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है. मामले में पंजाब निवासी दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ हरेंद्र सिंह सोढ़ा के नेतृत्व में थाने के हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, शिवलाल एवं कॉन्स्टेबल हेमवृत सिंह, भजनलाल, दीपक कुमार, सुरेंद्र पाल, व मुकेश कुमार द्वारा हाइवे फोरलेन धनेत पुलिया पर बेरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान रिठौला चौराहा की तरफ से एक सफेद रंग की हुंडई वर्ना कार आती दिखी, जिसका चालक पुलिस को देखकर कार को घुमा भगाने लगा, जिसे पुलिस जाब्ता द्वारा बड़ी मुश्किल से पकड़ा गया.
वर्ना कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार में 4 प्लास्टिक के कट्टों में 66 किलोग्राम डोडाचूरा मिला. अवैध डोडाचुरा व कार को जब्त कर दोनों आरोपियों पंजाब के कोटड़ा लेहल थाना लहरा गागा जिला संगरूर निवासी हरबंस सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जट सिख व गुरप्रीत सिंह उर्फ बच्ची पुत्र नेक सिंह मजवी सिख को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.
Reporter - Deepak Vyas
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें Aaj Ka Rashifal: सन्डे के दिन धनु को लवमेट से मिलेगा सरप्राइज, कर्क को काम में होगी परेशानी
CM अशोक गहलोत ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'गुजरात मॉडल खोखला यहां मैनेजमेंट है'...