मुख्यमंत्री गहलोत के 72वें जन्मदिन के मौके पर 571 यूनिट रक्तदान, सीएम का जताया आभार
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब के 72 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में सांवलिया जी चिकित्सालय जीएनएम ट्रेंनिंग सेंटर पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के शहर व ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
चित्तौड़गढ़: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब के 72 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में सांवलिया जी चिकित्सालय जीएनएम ट्रेंनिंग सेंटर पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के शहर व ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं पदोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, निवर्तमान ग्रामीण व शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट व प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, निवर्तमान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, उपसभापति कैलाश पंवार, पूर्व पालिका अध्यक्ष रमेश नाथ योगी द्वारा किया गया शाम 4 बजकर 30 मिनट तक 571 यूनिट रक्तदान रक्त दाताओं द्वारा किया गया. राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने सभी रक्त दाताओं का हौसला अफजाई किया।
गहलोत सरकार ने कोरोना काल में खूब मदद की
जाड़ावत ने रक्तदान के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही चार दिन की तैयारियों के अंदर ही 571 मिनट रक्तदान कराने पर खुशी जाहिर की. साथ ही सभी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब की दीर्घायु की मंगलकामनाएं की. मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना काल में जिस प्रकार राजस्थान की जनता को कोरोना संकट से बचाया था तथा विकास के पथ पर राजस्थान को ले जाकर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी. मुख्यमंत्री गहलोत की कही बात कि "चित्तौड़़गढ़ मेरे दिल में बसता है" जाड़ावत ने कहा कि उसी के अनुरूप हमने जो चीज चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मांगी है वह सब मिली है. राजस्थान के मुख्यमंत्री की गरीबों के मसीहा के रूप में पहचान है उसी के अनुरूप इन्होंने अपने बजट में भी कर दिखाया.
लंबे इंतजार के बाद लोगों को नहीं मिला मौका
जबकि जगह की कमी होने के कारण भी कई रक्तदाता एक घंटे इंतजार के बाद भी इनका नंबर नहीं आने के कारण निराश होकर लौट गए. रक्तदान शिविर में पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी, सरपंच रवि राज सिंह, प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ महासचिव अभिमन्यु सिंह जाड़ावत, पंचायत राज संभाग प्रभारी आजाद पालीवाल, लक्ष्मी लाल उपाध्याय, पार्षद बालमुकुंद मालीवाल सुमंत सुवालका, अनिल भड़कतिया, विजय चौहान, रणजीत लोट, विजय चौधरी, टिंकू धमानी, कन्हैया लाल माली, बृज किशोर साहू, सुमित मीणा, मंजू मूंदड़ा, उमा सुराणा, संदीप सिंह शम्मी, महेंद्र शर्मा, गोविंद शर्मा, दिनेश सोनी, नवरतन जीनगर, शंभू लाल प्रजापत, सुनील जाट, विक्रम जाट, हंसराज सुवालका सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित थे.
रिपोर्टर- दीपक व्यास