आप नेता ने जन आक्रोश रैली पर कसा तंज, कहा- राजस्थान में अपनी जड़ें खो चुकी है BJP
Chittorgarh: भाजपा की जन आक्रोश रैली पर आप ने पलटवार किया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के जिला कोऑर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल ने जन आक्रोश रैली पर तंज कसते हुए बड़ा बयान जारी कर कहा है कि राजस्थान में अपनी जड़ों को खो चुकी है भाजपा.
Chittorgarh: भाजपा की जन आक्रोश रैली पर आप ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा राजस्थान में 5 साल तक विपक्ष में रहते हुए मौन रही है. भाजपा विपक्ष की भूमिका में फेल होने के बाद अब चुनाव नजदीक आते देख जन आक्रोश रैली निकाल रही है, जबकि हकीकत में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी स्वयं वेंटिलेटर पर लेटी हुई है और भारतीय जनता पार्टी जन आक्रोश रैली के माध्यम से जनता से जीवित प्रमाण पत्र मांग रही है.
AAP जिला कोर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही बारी-बारी से सत्ता का सुख भोगते हैं, फिर भी जनता के सुख-दुख से कोई सरोकार नहीं रखते, लेकिन राजस्थान में अब ऐसा होने वाला है नहीं, क्योंकि आम आदमी पार्टी अब पूरे देश में काम की राजनीति कर जनता का विश्वास जीत चुकी है और आम आदमी पार्टी आगामी वर्ष 2023 को राजस्थान में अपनी सरकार बनाने जा रही है.
अभियंता अनिल सुखवाल ने कहा कि 2020 से अप्रैल 2022 तक राजस्थान में हुए 13 हजार 890 माताओं बहनों के बलात्कार पर भी भाजपा हमेशा से ही मौन रही है, इन्हें बलात्कार से पीड़ित 170 मासूम बच्चियों की चीखे तक सुनाई नहीं दी. किसान आंदोलन में शहीद हुए 700 किसानों पर भी राजस्थान में भाजपा के किसी नेता ने एक शब्द तक नहीं बोला ना ही किसानों को श्रद्धांजलि तक दी.
वहीं दूसरी ओर राजस्थान मध्य प्रदेश के 1 लाख 60 हजार अफीम किसानों के 14 साल से अनवरत चल रहे संघर्ष को भी केंद्र में बैठी भाजपा सरकार दमनकारी नीति से दबा रही है. भाजपा के नेता अफीम विभाग में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के बजाय ठेका कर्मियों पर थप्पड़ मारकर जनता को छल रहे है.
यह भी पढ़ें - Sardarshahr By Election: सरदारशहर उपचुनाव की सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान, CRPF के जवान तैनात
राजस्थान के जिन मुद्दों पर भाजपा को आक्रोश आना चाहिए वह तो कभी दिखा नहीं, अब 2023 के राजस्थान में आम चुनाव को देखकर जो यह जनाक्रोश रैली निकाल रहे हैं, वह असल में इनके सत्ता लोभ का आक्रोश है. जन आक्रोश से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है, जनता से इनका कोई आत्मिक जुड़ाव है नहीं. राजस्थानी नहीं धीरे-धीरे पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी अपनी जड़ों को कमजोर कर खोने जा रही है, अब इनके झूठे वादों में जनता आने वाली नहीं है. 2023 में अब राजस्थान में भी दिल्ली और पंजाब की तरह केजरीवाल का गारंटी कार्ड चलेगा, जो जनता की सभी तकलीफों को खत्म करने की गारंटी देगा.
Reporter: Deepak Vyas
खबरें और भी हैं...
Jaipur News: आज से शुरू होगी सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता, करीब 1000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा