Kapasan: चित्तौड़गढ़ जिले के कृष्ण धाम श्री सांवरिया सेठ के दानपात्र सावन महीने के चौवदस बुधवार के दिन राजभोग आरती के पश्चात सांवरिया सेठ का दान पत्र खोला गया. भंडार के दौरान मंदिर बोर्ड के सीईओ और मंदिर बोर्ड के चेयरमैन भेरू लाल गुर्जर उपस्थिति में सांवरिया सेठ का दान पत्र से चार करोड़ 22 लाख 40 हजार रुपयों की गिनती की गई. शेष राशि की गिनती बाकी है, इसमें छोटे बड़े नोडों सिक्कों की गिनती और सोना चांदी तौल और पेट कब्ज कार्यालय की राशि हरियाली अमावस के बाद की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- 11केवीं बिजली तार टूटने से बाल बाल बचे लोग, कनिष्ठ अभियंता की लापरवाही से भड़के लोग


इस मौके पर मंदिर बोर्ड के प्रशासकीय अधिकारी कैलाश चंद दाधीच रोकडिया नंदकिशोर ट्रेलर मंदिर बोर्ड के सदस्य श्री लाल पाटीदार भेरूलाल सोनी स संस्थापक अधिकारी लेहरी लाल गाडरी गौशाला प्रभारी कालु लाल तेली मंदिर बोर्ड के कर्मचारियों की उपस्थिति में सांवरिया सेठ का दानपात्र खोला गया.


Reporter: Deepak Vyas