चित्तौड़गढ़: कांग्रेस पर जमकर बरसे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (BJP State President CP Joshi) ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में संत्री से लेकर बड़े पदाधिकारी एसीबी (ACB) के हत्थे चढ़े, प्रदेश की सरकार ने लूट की खुली छूट दी, जिसके चलते जनता लुटती गई. सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि अगर पिछले साढ़े चार साल ईमानदारी से काम किया होता तो आज उन्हें यूं हेलीकॉप्टर लेकर घूमना नहीं पड़ता.
BJP State President CP Joshi News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP) सीपी जोशी (CP Joshi) शनिवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे. केंद्र सरकार के सफलतम 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति परिसर में आयोजित लाभार्थी सम्मलेन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की, तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.
संत्री से लेकर बड़े पदाधिकारी एसीबी (ACB) के हत्थे चढ़े- सीपी जोशी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (BJP State President CP Joshi) ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में संत्री से लेकर बड़े पदाधिकारी एसीबी (ACB) के हत्थे चढ़े, प्रदेश की सरकार ने लूट की खुली छूट दी, जिसके चलते जनता लुटती गई. सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि अगर पिछले साढ़े चार साल ईमानदारी से काम किया होता तो आज उन्हें यूं हेलीकॉप्टर लेकर घूमना नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें- RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल का जोधपुर दौरा, BJP - Congress पर बजरी माफिया से सांठगांठ का लगाया आरोप
सीपी जोशी ने कहा कि आजादी के बाद 60 सालों तक कांग्रेस ने राज किया. 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता हाथ में ली, तब से लगातार 24 में से 18 घंटे काम कर रहे हैं. कांग्रेस राज में प्रधानमंत्री यदि इसी प्रकार काम करते तो आज यह देश सोने की चिड़िया बन जाता.
PM मोदी ने भ्रष्टाचार को बिल्कुल खत्म कर दिया- जोशी
सीपी जोशी ने कहा कि खुद राजीव गांधी ने कहा था कि 100 में से 15 रुपए जनता तक पहुंचते हैं जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रकार के भ्रष्टाचार को बिल्कुल खत्म कर दिया. जब मोदी ने लोगों के बैंकों में खाते खुलवाए तो उनका उपवास उड़ाया गया लेकिन उसकी अहमियत कोरोना काल में समझ में आई जब चारों तरफ सन्नाटा पसरा था कार्यालय बंद थे. उस दौरान बैंक खातों की अहमियत का पता चला. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस राज की भ्रष्टाचार की कड़ियों को तोड़ा, उसी का नतीजा है कि आज जितना भी पैसा केंद्र सरकार द्वारा भेजा जाता है, संबंधित व्यक्ति के खाते में पूरा पैसा आ रहा है.