Chittorgarh: सांसद जोशी गुरुवार को भारत सरकार की वित्तीय सहायता से बनने वाले चिकित्सा क्षेत्र के कार्यों को देखने सर्वप्रथम सांवलिया चिकित्सालय पहुंचे. वहां प्रधानमंत्री खनिज कल्याण कोष के तहत लगने वाली सीटी स्कैन कक्ष जो भारत सरकार के उपक्रम आईओसीएल के सीएसआर द्वारा निर्माण, पीडियाट्रिक्स, आईसीयू वार्ड इसमें करोना कॉल में शिशु चिकित्सा को लेकर विशेष व्यवस्था के रूप में तैयार किया गया. प्रत्येक पलंग के ऊपर मॉनिटरिंग मॉनिटर और ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था सहित अत्याधुनिक बेड मौजूद हैं. 
 
यह भी पढ़ें-  केकड़ी में पांच घंटे पहले ही मरम्मत कार्य पूरा कर, पेयजल आपूर्ति सप्लाई की शुरू         


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इसके बाद सांसद जोशी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए बोजुंदा पहुंचे. वहां उपस्थित प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव एवं आरएसआरडीसी के अधिकारी राजकुमार ने सांसद जोशी को प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया. प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में एकेडमिक ब्लॉक, जिसमें की मेडिकल कॉलेज का मुख्य कार्य रहेगा, वह निर्माणाधीन है. इसमें सभी प्रकार के क्लास रूम लैबोरेट्री एवं अन्य उपकरण रहेंगे. इसके साथ ही बॉयज हॉस्टल, जिसमें 122 कमरों में 226 स्टूडेंट्स, गर्ल्स हॉस्टल में 122 रूम में 226 स्टूडेंटए रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए 62 कक्षों में 62 रेजीडेंट डॉक्टर रह सकेंगे.


नर्सिंग स्टाफ के लिए 24 रूम में 48 नर्सिंग स्टाफ रुकने की व्यवस्थाएं इंटर्न हॉस्टल बॉयज के लिए 38 रूम में 38 विद्यार्थी और इंटर्न गर्ल्स हॉस्टल, जिसमें 38 रूम में 38 स्टूडेंट रहने की सुविधा रहेगी. इन दोनों हॉस्टलों के लिए डाइनिंग हॉल बनेगा. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के लिए अलग से निवास की व्यवस्था है. सभी प्रकार के प्रोफेसरों के लिए 10 रेजिडेंस बन रहे हैं नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए भी 20 और प्रशासनिक कर्मचारी अधिकारी के लिए भी 18 क्वार्टर बनेंगे. स्पोर्ट्स एंड शॉपिंग काम्पलेक्स के लिए भी अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं.


यह भी पढ़ें-   जब गूंजा बिगड़ी मेरी बना दे सरवाड़ वाले ख्वाजा...तो देर रात झूम उठे ये सब


 इस प्रकार से राजस्थान के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज चित्तौड़गढ़ का मेडिकल कॉलेज बनने वाला है. मेडिकल कॉलेज की लागत 325 करोड़ में से 60 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार ने दिया है. प्रोजेक्ट के निरीक्षण के लिए भारत सरकार के अधिकारी समय-समय पर आते हैं. इस अवसर पर पूर्व सभापति सुशील शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजन माली आदि उपस्थित थे.


Report- Deepak Vyas