Chittorgarh news: चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा उपखंड क्षेत्र के भावलिया स्थित न्युवोको सीमेंट प्लांट की वादा खिलाफी को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है, आक्रोशित ग्रामीणों का फैक्ट्री के मुख्य गेट सहित अन्य दो गेटों पर प्रदर्शन जारी है, वहीं ग्रामीणों ने फेक्ट्री की माइंस व डंपरों को भी बंद करवा दिया है.  ग्रामीणों के अनुसार फेक्ट्री प्रबंधन के द्वारा 2011 से हुए लिखित समझौते के बाद भी क्षेत्र के 16 व्यक्तियों को मुवावजे के तौर पर नौकरी नहीं दी गई, ऐसे में क्षेत्रवासियों में आक्रोश है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौके पर ग्रामीणजनों के साथ ही फाचर अहिरान सरपंच शैलेश अहीर अरनिया जोशी ग्राम पंचायत के गजेंद्र पालीवाल टाई ग्राम पंचायत के प्रहलाद गुर्जर, सहित अन्य जन प्रतिनिधि व ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद है.  आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि वादा खिलाफी के चलते अब तो उन्हे स्थानीय प्रशासन पर भी विश्वास नहीं  फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा बार बार वादा खिलाफी को लेकर शुक्रवार सुबह से ही युवाओं तथा महिलाएं भी लामबंद होकर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे है, इधर मौके पर चल रहे धरना आंदोलन को देखते हुए सदर थाना पुलिस का जाब्ता भी मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मौजूद है.


 भूख व प्यास के चलते महिला हुई अचेत - 


इसी बीच दोपहर तीन बजते बजते भूख व प्यास के चलते भावलिया निवासी एक ग्रामीण महिला संपत बाई अचानक अचेत हो गई.  जिसका न्युवोको फैक्ट्री प्रबंधन की ओर मौके पर पहुंची आपात टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. तथा प्राथमिक उपचार के बाद ग्रामीणों ने निजी वाहन से उक्त महिलाओं को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ चिकित्सालय भेजा गया.


 


यह भी पढ़े- चुनाव से पहले लगी टिकट मांगने वालों की लाइन, कोई बेटे तो कोई बहू को बनाना चाहता है विधायक