Chittorgarh: सेमलपुरा मे नया पशु चिकित्सालय, खेल मैदान के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए एवं कचरा संग्रहण के उपयोग के लिए आछोडा और दमदमा गांव में श्मशान घाट के लिए भूमि आवंटित की गई. ग्राम पंचायत सेमलपुरा के वासियों ने ग्राम आछोडा, दमदमा, व सेमलपुरा में आने वाले सभी गांव वासियों ने सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, चेयरमेन राजस्थान धरोहर संरक्षण एंव प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड व एआईसीसी सदस्य (पूर्व विधायक) का स्वागत अभिनन्दन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवंटित जमीन रिकार्ड में दर्ज हुई भूमि में सेमलपुरा 20 आरी जमीन नया पशु चिकित्सालय, 80 आरी भूमि खेल मैदान के लिए, 80 आरी भूमि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए, 10 आरी भूमि कचरा संग्रहण के उपयोग के लिए, 20-20 आरी आछोडा व दमदमा गांव मे श्मशान घाट के लिए, उक्त कार्यों के लिए भूमि आवंटित की गई जिसके लिए ग्रामवासियों ने जाडावत का माल्यापर्ण कर आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम मे सरपंच प्रतिनिधी देवीलाल धाकड, पूर्व सरपंच गुलाबसिंह, पटेल गंगाराम धाकड, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी व डीएमएफटी मेम्बर उदयलाल रेगर, मानपुरा सरपंच प्रतिनिधी जितेन्द्र रेगर, जिला परिषद प्रत्याशी शांतिलाल धाकड, सत्यनारायण रेगर, मोहनलाल धाकड, निर्भयराम धाकड, कमलेश साहु, मांगीलाल, भैरूलाल , रतनलाल, आदि ग्रामवासियों द्वारा जाडावत को माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया और बधाई शुभकामनाएं दी। सभी ने भूमि आवंटित के लिए हर्ष व्यक्त किया. 
Report- Deepak Vyas
यह भी पढ़ें- Gold-Silver Price: सोना की कीमत में आई भारी गिरावट, जानिए लेटेस्ट रेट 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें