T20 वर्ल्ड कप से पहले ICC का नया एंथम लॉन्च, ग्रैमी अवॉर्ड विनर ने किया है कम्पोज; देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12260597

T20 वर्ल्ड कप से पहले ICC का नया एंथम लॉन्च, ग्रैमी अवॉर्ड विनर ने किया है कम्पोज; देखें वीडियो

T20 वर्ल्ड कप 2024 से तुरंत पहले ICC ने नया एंथम लॉन्च कर दिया है. इसे ग्रैमी अवॉर्ड विनर संगीतकार लॉर्न बाल्फ ने कंपोज किया है. इस नए एंथम को वर्ल्ड कप सभी ICC इवेंट्स में बजाया जाएगा. ICC ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.

T20 वर्ल्ड कप से पहले ICC का नया एंथम लॉन्च, ग्रैमी अवॉर्ड विनर ने किया है कम्पोज; देखें वीडियो

ICC New Anthem Video : T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होने जा रही है. अमेरिका और वेस्टइंडीज इस बड़े इवेंट की मेजबानी कर रहे हैं. इससे पहले ICC ने नया एंथम लॉन्च कर दिया है. आईसीसी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. इस एंथम को ग्रैमी अवॉर्ड विनर लॉर्न बाल्फ ने कंपोज किया है. यह नया एंथम क्रिकेट के हर ICC इवेंट्स के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटनेशनल) में बजाय जाएगा. बाल्फे सिनेमा और टेलीविजन की दुनिया में बड़ा नाम हैं. उन्होंने मिशन इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट 1, मॉर्गन फ्रीमैन द्वारा सुनाई गई लाइफ ऑन अवर प्लैनेट, ब्लैक एडम, लूथर: द फॉलन सन, टॉप गन: मेवरिक और ब्लैक विडो में काम किया है.

T20 वर्ल्ड कप से होगी शुरुआत

नया एंथम 1 जून, 2024 को डलास, टेक्सास में यूएसए और कनाडा के बीच ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच से शुरू होगा. बाल्फे को इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का नेतृत्व करते हुए खुशी हुई. उन्होंने इस एंथम को खेल की भावना को स्पिरिट ऑफ द गेम देने का प्रयास बताया. उन्होंने कहा, 'आईसीसी के साथ काम करना और नया एंथम तैयार करना एक शानदार अनुभव रहा है. यह एकता का एंथम है और लक्ष्य इस अद्भुत खेल में पार की गई हर सीमा और लिए गए विकेट की भावना को प्रतिध्वनित करना है.'

ICC हेड ऑफ इवेंट ने जाहिर की खुशी

आईसीसी इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने इस मौके पर बयान देते हुए कहा, 'हमें इस विशेष प्रोजेक्ट को दुनिया के साथ साझा करते हुए खुशी हो रही है. इस नए सोनिक ब्रांड की पहचान पर कुछ समय से काम चल रहा है और फाइनल प्रोडक्ट तक पहुंचने की प्रक्रिया संगीत के टुकड़े जितनी ही कठिन रही है. उन्होंने आगे कहा, 'हमें एक सोनिक लोगो पर गर्व है जो मैदान के अंदर और बाहर होने वाले विजुअल वर्क से मिलता है.'

क्रिकेट के रोमांच को बढ़ावा देना लक्ष्य

ICC इवेंट्स के हेड ने आगे बताया, 'हमारा उद्देश्य यह है कि जब भी यह सुना जाए तो क्रिकेट को दिमाग में सबसे ऊपर लाया जाए और सुनने वाले को उतार-चढ़ाव और जीत की यात्रा पर ले जाया जाए, जिसके लिए यह खेल जाना जाता है.' उन्होंने आगे कहा, 'कूल म्यूजिक लिमिटेड के साथ साझेदारी करना खुशी की बात है, जिसने क्रिकेट और संगीत के जुनून को एक साथ लाने के लिए इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व किया है.'

Trending news