Chittorgarh News: रावतभाटा के झरझनी पंचायत के दीपपुरा तालाब में रविवार दोपहर को बच्चों को नहाते वक्त पानी में डूबी एक मोटरसाइकिल दिखाई दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल को पानी से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरपंच पति विष्णु शर्मा ने बताया कि गर्मी के दिनों में तालाब में पानी का जल स्तर कम होने से बच्चों को तालाब में नहाते वक्त पानी में डूबी मोटरसाइकिल दिखाई दी.


यह भी पढे़ं- लुटेरी दुल्हन: पति को खिलाई नींद की गोलियां, फिर आभूषण लेकर हुई फरार


 


मोटरसाइकिल की वर्तमान कंडीशन देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब तीन से चार महीने से मोटरसाइकिल इसी तरह से तालाब की तलहटी में पड़ी हुई थी. पुलिस ने संदिग्ध मामला देखते हुए मोटरसाइकिल कब्जे में लेकर उसके मालिक की तलाश करने के साथ ही मामलें में पड़ताल शुरू कर दी है.


पढ़ें चित्तौगड़गढ़ की यह भी खबर


थाने में रोते हुए बोला पति- मेरी पत्नी ने मुझे बिना बताए किसी से शादी कर ली, न्याय दिलाओ


Badi Sadri, Chittorgarh News: थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत मंगलवाड़ में वलीमगरी पर रहने वाला कुशल अहीर ने दिनांक 21.07.2022 को कुशल अहीर, पूजा अहीर दोनों ने चित्तौडगढ़ नवीन न्यायालय परिसर में राज राजेश्वर महादेव मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे के गले मे माला पहनाकर विवाह कर लिया. 


उसके बाद छः सात महीने अच्छे बिताए उसके बाद मेरी पत्नी पूजा अहीर मेरे से लड़ाई-झगड़े करने लगी और 17-04-2023 को सुबह में मेरे घर से फरार हो गई थी.