शादी के नाम पर ठगी कर पति को नींद की गोलियां खिलाकर आभूषण लेकर फरार होने के मामले में कार्रवाई करते हुए ठग दुल्हन और उसकी तथाकथित मौसी को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Chittorgarh: जिले की राशमी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी के नाम पर ठगी कर पति को नींद की गोलियां खिलाकर आभूषण लेकर फरार होने के मामले में कार्रवाई करते हुए ठग दुल्हन और उसकी तथाकथित मौसी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- Dungarpur: प्रेमिका की सगाई होने पर परेशान प्रेमी ने दुष्कर्म के बाद ये सब करके लिया बदला
7 जुलाई 2021 को ओकेश कुमार शर्मा निवासी सांखली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें कंचन देवी शर्मा और श्याम सुंदर शर्मा ने गरीब परिवार की लड़कियां बताकर आर्थिक सहायता के नाम पर ₹250000 में स्टांप पेपर के जरिए शादी करा दी थी, जिसके बाद दोनों राशमी आ गए और पैतृक गांव सांखली में चाय पिलाकर बेहोश कर पूजा फरार हो गई.
यह भी पढ़ें- कलयुगी बेटे ने दौड़ा-दौड़ाकर पिता को मारा, लट्ठ से पीट-पीटकर की हत्या
इस मामले में पुलिस ने श्याम सुंदर शर्मा और उसकी पत्नी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के पन्नूगंज में होने की जानकारी मिली. जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं उसकी निशानदेही पर उसकी कथित मौसी पूजा राजपूत को भी गिरफ्तार किया दोनों से पूछताछ की जा रही है.
Report- Deepak Vyas