Chittorgarh News: बहुजन समाज पार्टी के अंतर्गत  रविवार को बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती का 67 वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में आज निंबाड़ा गौशाला में मनाया गया. इसके मुख्य अतिथि बसपा जिला प्रभारी रमेश चंद कुमावत थे.  अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बद्री लाल मेघवाल ने की.  विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष रामकिशन लोहार बीवीएफ जिला संयोजक भेरूलाल मीणा थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस मौके पर चित्तौड़गढ़ निंबाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.  मुख्य अतिथि प्रभारी रमेश चंद कुमावत के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने गौशाला में जाकर बैलगाड़ी से गायों को घास डाली गई और बाद में अस्पताल जाकर मरीजों को फल बांटे  गए.


 रमेश कुमावत के नेतृत्व में कच्ची बस्ती में जाकर गरीब असहाय लोगों को लड्डू व ऊनी वस्त्र बांटे गए.  बद्री लाल मेघवाल रामकिशन लोहार वह भेरूलाल मीणा ने मायावती के जन्मदिन के मौके पर बसपा सुप्रीमो का चार बार शासनकाल की उपलब्धियां गिनाई और जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया.


 रमेश चंद कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि अबकी बार राजस्थान में चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी और उन्होंने कहा कि आज जन्मदिन पर कार्यकर्ता कसम खाएं की निंबाड़ा विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाएं और गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर प्रचार प्रसार करें. 


 गुलाब जटिया, मुकेश मेघवाल प्रतापगढ़, आनंद प्रकाश पवार प्रतापगढ़, कालू सिंह मीणा, देवली नरेश मीणा, बाबू लाल, जटिया ललित, मीणा चित्तौड़, हीरालाल टाक, नरेश खींची, पप्पू लाल मेघवाल, राहुल बेरवा, राहुल धाकड़, पुष्कर जनवा, घनश्याम गर्ग, राम जी मेनारिया, ओमकार सेन, शंभू लाल रावत, राम लाल पाटीदार, किशन धनगर, छोगा लाल जाट, पोखर जाट, प्रकाश परिहार शंकरलाल मेघवाल छोटी सादड़ी, मांगीलाल गुर्जर, बगदाद पठान, अल्ताफ हुसैन, सुरेश कुमावत, राहुल कुमावत, पूरणमल कुमावत सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. 


Reporter: Deepak vyas


खबरें और भी...


Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...


मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral