Chittorgarh News: भगवान धर्मराज श्री चित्रगुप्त जी को एक कलम अर्पित करें और उसी पूजा की हुई कलम को सुरक्षित रख पूरे साल प्रयोग कीजिए. यह बात श्री चित्रगुप्त धाम सर्वसमाज पूजा-पाठ क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने बुधवार को श्री चित्रगुप्त मंदिर में पूजा-पाठ कर ‘हर-घर भगवान धर्मराज श्री चित्रगुप्त‘ अभियान की शुरूआत के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि पूजा की हुई कलम के उपयोग से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है. सक्सेना ने कहा कि अभियान के तहत सभी को बताया जाएगा कि पुराणों के अनुसार मनुष्य के कर्मों के आधार पर ही भगवान श्री चित्रगुप्त न्याय करते हैं इसलिए सभी प्राणियों को अच्छे कर्म करते रहना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रवक्ता आचार्य कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि प्रदेशभर में होने वाले इस अभियान के तहत शाश्वत सक्सेना और सर्वसमाज की टीम के द्वारा सबसे पहले जिले के सभी प्रमुख मंदिरों के प्रमुख से मिल कर अभियान की जानकारी दी जाएगी और जाति-समाज के प्रमुखों से मिलकर उन्हे अभियान से जोड़ने का आहृान किया जाएगा. इस अभियान के तहत पुराणों के अनुसार भगवान श्री चित्रगुप्त की महिमा का वर्णन कर सभी समाज के लोगों को पूजा करने के लाभ से अवगत कराया जाएगा. भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा से घर में सुख-शांति, समृद्धि के साथ ही लेखनी, वाणी और विधा का वरदान मिलता है.


ये भी पढ़ें- अजमेरः आखिर क्यों हैं नसीराबाद कैंट में एक माह से अंधेरा? हर दिन बढ़ रहा है काले कारनामों का ग्राफ


‘हर घर भगवान धर्मराज श्री चित्रगुप्त‘ अभियान का शुभारंभ शाश्वत सक्सेना ने दीप प्रज्वलन कर भगवान श्री चित्रगुप्त जी की कथा वाचन और वैदिक मंत्रोच्चारण से किया. इस अवसर पर आचार्य कन्हैयालाल शर्मा, राजकुमार लोधा, कमल सिंह राजपूत, विवेक माहेश्वरी, श्री चित्रगुप्त मंदिर के व्यवस्थापक अमित श्रीवास्तव, सचिव रितेश सक्सेना, पंडित मनीष शर्मा, पंडित चंद्रप्रकाश शर्मा, पंडित मुकेश शास्त्री,पंडित मुरलीधर चतुर्वेदी, पंडित मदन शर्मा,पंडित बद्रीप्रसाद शर्मा,, पंडित श्रवण शर्मा और पंडित बबलू शर्मा आदि मौजूद रहे.