Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान सांवलिया सेठ के तीन दिवसीय विशाल जलझूलनी एकादशी मेले का समारोह पूर्वक समापन किया गया. 5 सितंबर से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय विशाल जलझूलनी एकादशी मेले के तहत श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. 7 सितंबर बुधवार को रात्रि में श्याम निकुंज धर्मशाला के सामने स्थित मीरा रंगमंच डोम परिसर में समापन समारोह आयोजित कर इस विशाल मेले का समापन किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेश श्री मालवीय रहे, समारोह की अध्यक्षता मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, अशोक कुमार शर्मा, ममतेश शर्मा, शंभू लाल सुथार, श्रीलाल कुलमी, भेरु लाल जाट, भैरू लाल सोनी रहें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई. सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने भगवान श्री सांवलिया सेठ की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारंभ किया. मंदिर मंडल सीईओ गीतेश श्री मालवीय ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया. मालवीय ने अपने उद्बोधन में तीन दिवसीय विशाल मेले के सफल आयोजन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया. सीईओ मालवीय ने अपने उद्बोधन में स्वरचित शायरियां तथा कविता भी प्रस्तुत की. कार्यक्रम में राष्ट्रपति से अवार्ड प्राप्त प्रसिद्ध कमलेश पटेल ने आकर्षक एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. जिसका मौजूद श्रोताओं ने आनंद लेते हुए तालियां बजाई. समापन समारोह का संचालन प्रदीप व पूजा के द्वारा किया गया. मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष भैरुलाल गुर्जर ने भगवान श्री सांवलिया सेठ के इस तीन दिवसीय विशाल मेले के समापन की औपचारिक रूप से घोषणा की.


विकलांगों को निशुल्क वितरित की मोटोराइज्ड स्कूटी


श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के द्वारा प्रतिवर्ष भगवान श्री सांवलिया सेठ के तीन दिवसीय विशाल जलझूलनी एकादशी मेले के समापन के दिन विकलांगों को निःशुल्क ट्राई साइकिल वितरित की जाती है, लेकिन इस बार मंदिर मंडल ने उस परंपरा को परिवर्तित करते हुए 21 विकलांगों को निःशुल्क इलेक्ट्रिक मोटोराइज्ड स्कूटी वितरित की. मंदिर मंडल की इस पहल की लोगों ने तथा सांवलियाजी कस्बेवासियों ने प्रशंसा की. श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा विकलांगों को 84 हजार रुपए की कीमत की 21 इलेक्ट्रिक मोटर स्कूटी निःशुल्क वितरित की गई.
 
प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया सम्मान


श्री सांवलिया सेठ के विशाल जलझूलनी एकादशी मेले के समापन समारोह में मंदिर मंडल के द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा टेबलेट मोबाइल भेंट कर सम्मानित किया गया. सांवलियाजी कस्बे में स्थित राजकीय विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय तथा मंदिर मंडल के अधीनस्थ आने वाले 16 गांवों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं, जिन्होंने विद्यालय में प्रथम स्थान तथा मेरिट में स्थान बनाने पर प्रतिवर्ष नगद राशि का चेक भेंट कर सम्मानित किया जाता है, लेकिन इस बार मंदिर मंडल ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा टेबलेट मोबाइल भेंट कर सम्मानित किया गया.


पक्षपात का लगा आरोप 


श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा विकलांगों को निःशुल्क इलेक्ट्रिक मोटोराइज्ड स्कूटी वितरण व्यवस्था में बिछोर बेगूं निवासी चम्पाबाई पत्नी भगवानलाल रेगर ने स्कूटी वितरण चयन प्रक्रिया में पक्षपात करने का मंदिर मंडल पर आरोप लगाते हुए, पदाधिकारियों को खरी खोटी सुनाई.


Reporter - Deepak Vyas


चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार


Viral Video: राजस्थानी भाभी ने चुन्नी पर लगाया परफ्यूम, ठुमके सोशल मीडिया पर हुए वायरल


बेटी से प्यार जताने का ये घिनौना तरीका, ब्रेस्ट पर थूककर मुंडवा दिया जाता है सिर