Hanuman Beniwal: आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल का चितौड़गढ़ दौरा, सीएम गहलोत और पीएम मोदी पर खड़े किए सवाल
Hanuman Beniwal,RLP: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को मेवाड़ दौरे पर रहें,हनुमान बेनीवाल ने दौरे में सीएम गहलोत और पीएम मोदी को लेकर क्या बोलें पढ़ें पूरी खबर.
Hanuman Beniwal,RLP: सांसद बेनीवाल अल्प प्रवास के लिए चितौड़गढ़ रुके, जहां उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कई मुद्दों को रखा,सांसद ने कहा की उन्होंने हमेशा मेवाड़ के अफीम उत्पादक किसानों,स्थानीय लोगों को रोजगार देने सहित कई मुद्दों को प्राथमिकता से संसद में उठाया. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है. जिसमे मेवाड़ की भागीदारी भी 2023 में बड़ा योगदान देगी.
उन्होंने वल्लभनगर विधानसभा उप चुनाव के परिणाम का उदाहरण देते हुए कहा की जनता का आरएलपी के प्रति भरोसा बढ़ा है.उन्होंने पत्रकारों द्वारा दिल्ली में जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के आंदोलन के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा की आज प्रधानमंत्री,गृह मंत्री और खेल मंत्री की हठधर्मिता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है, कि एक बाहुबली को बचाने के लिए पहलवानों के आंदोलन को अनदेखा किया जा रहा है. जबकि बाहुबली की जगह साधारण व्यक्ति होता तो कब का गिरफ्तार कर लिया जाता.
बेनीवाल ने राजनैतिक मुद्दो पर भी बात रखी और कहा की राज्य की कांग्रेस सरकार और केंद्र सरकार किसान और जवान को राहत देने में नाकाम नजर आ रही है क्योंकि राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों की कर्ज माफी का वादा करके मुकर गई और केंद्र सरकार ने सेना में अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के सपनो के साथ कुठारघात किया .
सांसद का चितौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, छोटी सादड़ी, बड़ी सादड़ी, जमलावदा, जियाखेड़ी , डूंगला, मंगलवाड़ सहित कई स्थानों पर सांसद रुके जहां स्थानीय लोगों ने सांसद का स्वागत हुआ ,सांसद ने देर शाम सिंहपुर में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया.
ये भी पढ़ें- Manipur violence: मणिपुर हिंसा में फंसे राजस्थानी छात्र, सीएम गहलोत ने जताई चिंता, हेल्प लाइन नंबर्स जारी