Bulldozer Action: NCR में अवैध कॉलोनियों पर की गई कार्रवाई, जमकर चले बुलडोजर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2587108

Bulldozer Action: NCR में अवैध कॉलोनियों पर की गई कार्रवाई, जमकर चले बुलडोजर

NCR News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख गांव के पास डूब क्षेत्र में हुए अवैध निर्माणों पर भी बुलडोजर चलाया गया. इस कार्रवाई में 50 हजार वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है. प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 

Bulldozer Action: NCR में अवैध कॉलोनियों पर की गई कार्रवाई, जमकर चले बुलडोजर

Bulldozer Action: एनसीआर के शहरों में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर प्रशासन की नजरें तेज हो गई हैं. प्रशासन ने लगातार बुलडोजर कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा तक अवैध कॉलोनियों में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर 1.20 लाख वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने तीन अवैध कॉलोनियों में 70 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में चल रहे निर्माण को ध्वस्त किया. यह कार्रवाई स्थानीय निवासियों के लिए एक सकारात्मक संकेत है कि प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ गंभीर है.

मुरादनगर में ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया
जीडीए की प्रवर्तन टीम ने मुरादनगर के नवीपुर बंबा में भी कार्रवाई की. यहां दयानंद और विनोद नाम के व्यक्तियों द्वारा किए गए 20-20 हजार वर्ग मीटर के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. इसके अलावा, सुल्तानपुर रोड पर 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी की बाउंड्रीवाल और सड़कों को भी ध्वस्त किया गया.

ये भी पढ़ेंजहांगीरपुरी में पुलिस से शिकायत की और रात में घरों और गाड़ियों पर हो गया पथराव

डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों का खात्मा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख गांव के पास डूब क्षेत्र में हुए अवैध निर्माणों पर भी बुलडोजर चलाया गया. इस कार्रवाई में 50 हजार वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है. प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि बिसरख गांव के डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस क्षेत्र में प्राधिकरण की अधिग्रहित और कब्जा प्राप्त जमीन भी शामिल है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!