चित्तौड़गढ़- नगर पालिका में कांग्रेसी पार्षदों ने की तालाबंदी, विकास कार्यों में भेदभाव का लगाया आरोप
Chittorgarh news: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिला के नगर पालिका के कांग्रेसी पार्षदों ने भाजपा बोर्ड पर विकास कार्यों में भेद भाव बरतने और नगर में रुके हुए, विकास कार्यों को शुरू करवाने की मांग को लेकर जाजम पर बैठ कर धरना प्रदर्शन शुरू किया.
Chittorgarh news: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिला के नगर पालिका के कांग्रेसी पार्षदों ने भाजपा बोर्ड पर विकास कार्यों में भेद भाव बरतने और नगर में रुके हुए, विकास कार्यों को शुरू करवाने की मांग को लेकर नगर पालिका कार्यलय में अध्यक्ष के चेंबर सहित अन्य कमरों के ताले लगा डाले और जाजम पर बैठ कर धरना प्रदर्शन शुरू किया. आज सुबह नगर पालिका कार्यलय खुलने के बाद लगभग 11 बजे कांग्रेस के पार्षद कार्यलय में आए और चेयरमैन के चेंबर के ताला झड दिया. इसके बाद अन्य कक्षों में बैठे कर्मचारियों को बाहर निकाल कर इनके कक्षों के भी ताले झड दिए. ओर बरामंदे में जाजम डालकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया.
पूर्व चेयरमैन और पार्षद शालू टांक, सहित अन्य पार्षदों ने बताया कि भाजपा का बोर्ड बनने के साथ ही नगर का विकास अवरूद्ध हो गया. जो भी काम हो रहा हैं उसमें भेदभाव बरता जा रहा हैं. बोर्ड की प्रथम बैठक में पार्षदों की ओर से नगर के विकास कार्य के जो प्रस्तवा लिए गए वो भी पूरे नहीं किए गए.
यह भी पढ़े- राजस्थान में चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए ये 14 नेता, कांग्रेस की बढ़ी टेंशन
टेंडर नहीं निकाले गए
कस्बे के राजमार्ग स्थित चौराहे पर सांवरिया गेट के निर्माण और गुलाब सागर के सौंदर्यकरण के लिए गए प्रस्ताव के बाद डीपीआर भी बना ली गई. लेकिन इनके टेंडर नहीं निकाले गए. बोर्ड बने ढाई साल हो गए.इस दौरान विकास के नाम पर एक बार ही निविदा जारी हुई.बाकी के विकास कार्य भी अटके पड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री की 6 करोड़ की सड़क निर्माण योजना में भी सिर्फ 2 वार्डो में ही सड़के बनाने का प्रस्ताव भेजा गया. जबकि पूरे कस्बे में कई जगह रोड बनाने की जरूरत हैं. लेकिन इसे भी नजर अंदाज किया जा रहे. कस्बे के विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. पुराने जारी किया वर्कऑडर के काम भी पूरे नहीं होने का आरोप लगाया गया. रोड लाइट आदि व्यवस्था भी चरमराई होने का आरोप भी लगाया गया.
इधर नगर पालिका में अध्यक्ष और ईओ के नहीं होने पर आंदोलनकारी पार्षदों की अभी तक इनसे कोई वार्ता नहीं हो पाई. वहीं दूसरी ओर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्षदों द्वारा पालिका कार्यालय में की गई. तालाबंदी को बौखलाहट बताया है.
यह भी पढ़े- Video: सपना चौधरी ने सुहागरात पर भरतार को चेहरा दिखाने से किया मना, फिर हुई दोनों में बहस
कांग्रेस पार्षदों के आरोप
सोनी ने भाजपा पार्षदों की मौजूदगी में पत्रकारों से मुखातिब होकर कहा की भाजपा बोर्ड द्वारा बिना किसी भेदभाव के नगर क्षेत्र में विकास कार्य करवाये जा रहे हैं, कांग्रेस पार्षदों के आरोप गलत है.