Begun: उपखण्ड बेगूं के पारसोली थानांतर्गत दुगार गांव में मंगलवार रात्रि को निकाली जा रही एक दलित परिवार की बिंदोरी को गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा रोकने एवं इसका विरोध किए जाने पर दबंगों द्वारा दलित परिवार के घर पर हमला कर 5 लोगों को घायल कर देने का मामला सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- बेटे पर दुष्कर्म के आरोपों पर मंत्री महेश जोशी का बड़ा बयान, कहा- मेरा बेटा रेप कर ही नहीं सकता


पारसोली पुलिस ने इस मामले को DSP रतना राम देवासी के निर्देशन में गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई कर जहां 14 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. वहीं, अभी तक 8 लोगों को डिटेन कर लिया है. जानकारी मिली है कि मंगलवार रात्रि को जुगाड़ गांव में रतन लाल सालवी के पुत्र की बिंदोरी निकल रही थी.


इस दौरान गांव के ही कुछ दबंगों ने आकर डीजे साउंड को बंद करवाया और तीन बार बिंदोरी को रोका गया. बताया गया कि इसका विरोध कर दलित परिवार के लोग जब पारसोली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने निकले तो पीछे से दबंगों ने दलित परिवार के घर पर हमला कर लाठी भाटा एवं धारदार हथियारों से महिला पुरुषों को घायल कर दिया. 


इस दौरान कुछ दबंगों द्वारा दलित परिवार की महिलाओं की लज्जा भंग किए जाने की बात भी सामने आई है. वारदात को लेकर दुगार निवासी रतन लाल सालवी ने गांव के ही 14 नामजद लोगों के विरुद्ध उनकी बिंदोरी को रोकने, जातिगत गालियों से अपमानित करने तथा घर पर हमला कर 5 महिला-पुरुषों को घायल कर देने का मामला दर्ज करवाया है. 


यह भी पढ़ें- झालावाड़ पुलिस ने किया अंतरराज्यीय हार्ड कोर बदमाशों को गिरफ्तार, करने जा रहे थे ये भयानक कांड


मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उप पुलिस अधीक्षक बेगू रतनाराम देवासी एवं पारसोली कार्यवाहक एसएचओ उदय लाल रेगर बुधवार सुबह जुगाड़ गांव में पहुंचे एवं मौका निरीक्षण कर दलित परिवार के लोगों से आवश्यक पूछताछ की. DYSP रतना राम देवासी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को डिटेन कर पूछताछ शुरू की है. DSP देवासी ने बताया कि मामले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. 
Report- Deepak Vyas