खुशखबरी: अफीम किसानों को 10-10 आरी के पट्टे देगा वित्त मंत्रालय, अफीम नीति घोषित
राजस्थान-मध्यप्रदेश ( Rajasthan Madhya Pradesh ) के लाखों अफीम किसानों ( Poppy Farmers ) के लम्बे इंतजार को खत्म करते हुए अब वित्त मंत्रालय ( Finance Ministry ) दिल्ली ने अफीम नीति ( Poppy Policy ) वर्ष 2022-23 की घोषणा कर दी है. इस अफीम नीति का राजपत्र ( gazette ) में प्रकाशन भी हो गया है.
Chittorgarh: राजस्थान-मध्यप्रदेश ( Rajasthan Madhya Pradesh ) के लाखों अफीम किसानों ( Poppy Farmers ) के लम्बे इंतजार को खत्म करते हुए अब वित्त मंत्रालय ( Finance Ministry ) दिल्ली ने अफीम नीति ( Poppy Policy ) वर्ष 2022-23 की घोषणा कर दी है. इस अफीम नीति का राजपत्र ( gazette ) में प्रकाशन भी हो गया है. इस बार वित्त मंत्रालय ने पात्र किसानों को 10-10 आरी का पट्टा देने की घोषणा की है.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव स्थगित, आदेश के बाद चुनाव प्रक्रिया रोक दी गई
इसके अतिरिक्त भी कई बिंदुओं पर विचार कर वित्त मंत्रालय ने वर्ष 2022-23 की अफीम नीति को जारी किया है. वर्ष 2022-23 की अफीम नीति के प्रमुख बिंदू- सभी पात्र किसानों को 10-10 आरी के पट्टे दिए जाएंगे. किसान 2 से अधिक भूखंडों पर अफीम की बुवाई कर सकेंगे. काश्तकार यदि चाहे तो लाइसेंस ( License ) प्राप्त करने के लिए पट्टे पर दूसरो की भूमि ले सकता है. इसकी अनुमति रहेगी. आगामी वर्ष 2022-23 में प्रति हेक्टेयर 5.9 किलोग्राम मॉरफीन ( Morphine ) देनी होगी.
बहस हुई तो नाराज सरपंच ने पंच के पति का मार-मार के पैर तोड़ दिया, सिर में भी आई चोट
वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान फसल की जुताई करने वाले किसानों को वर्ष 2023-24 के लिए पात्र नहीं माना जाएगा. लुइनी-चिरनी में 4.2 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर से ऊपर मॉरफीन देने वाले किसानों को भी 10-10 आरी के पट्टे दिए जाएंगे. 1999 से 2021 तक 6 प्रतिशत से अधिक मार्फिन देने वाले सभी किसानों को पट्टे दिए जाएंगे. सीपीएस पद्धति में 3 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर ( hectare ) से ऊपर और 4.2 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर से नीचे ऊपर देने वालों को भी 10-10 आरी के पट्टे दिए जाएंगे. सीपीएस ( CPS ) पद्धति के तहत लगभग 15 हजार नए पट्टे बंट सकते हैं.
Reporeter- Deepak Vyas
पानी के हौज में गिरकर अधेड़ की मौत, परिजनों ने मार कर फेंकने का लगाया आरोप
लोकेशन बदल कर 9 माह तक भागता रहा नाबालिग से दुराचार का आरोपी, साइबर सेल ने धर लिया