Chittorgarh News : मंगलवार को सांवलियाजी कस्बे में स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ना तो भारतीय जनता पार्टी है और ना ही कांग्रेस पार्टी है विद्यार्थी परिषद तो विद्यार्थियों का एक संगठन है. जो विद्यार्थियों के हित के लिए कार्य करता है. मंगलवार दोपहर बाद महाविद्यालय परिसर में छात्रसंघ उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समारोह की अध्यक्षता कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने की. मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष कटारिया थे. अति विशिष्ट अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, भाजपा जिलाध्यक्ष व बड़ीसादड़ी पूर्व विधायक गौतम दक थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएल खटीक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप लड्ढा, बानसेन सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक महेंद्र सिंह, सांवलियाजी जीएसएस अध्यक्ष राजकुमार वैष्णव थे. समारोह में सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा मां शारदे तथा भगवान श्री सांवलिया सेठ की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया.


छात्र संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व महाविद्यालय परिवार के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. खटीक ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया ‌ समारोह के दौरान विधायक आक्या, जीनगर, पूर्व विधायक दक, जिला उपाध्यक्ष लड्ढा आदि ने संबोधित किया. समारोह के मुख्य वक्ता विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक महेंद्र सिंह सहित सभी वक्ताओं ने संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार की कमियां गिनाते हुए सरकार को कोसा. कटारिया ने छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित जाट, उपाध्यक्ष पूजा कुंवर, महासचिव सांवरमल मीणा तथा संयुक्त सचिव प्रहलाद सुथार को अपने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई. समारोह का संचालन महाविद्यालय की व्याख्याता डॉ. कुसुम टेपण ने किया.


ये भी पढ़ें..


राजस्थान के खदान उगल रहे 'सोना', गहलोत सरकार के खिले चेहरे


JEE Mains 2023 सेशन-1 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक, कोटा के 6 स्टूडेंट्स का ओवरआल 100 परसेंटाइल रहा स्कोर