JEE Mains 2023 सेशन-1 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक, कोटा के 6 स्टूडेंट्स का ओवरआल 100 परसेंटाइल रहा स्कोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1561379

JEE Mains 2023 सेशन-1 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक, कोटा के 6 स्टूडेंट्स का ओवरआल 100 परसेंटाइल रहा स्कोर

JEE Mains 2023 Result Out:  जेईई मेन को लेकर बड़ा अपडेट है, आपको बता दें कि NTA ने सेशन-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. सबसे अच्छी बात यह रही कि कोटा के एक कोचिंग संस्थान के 6 स्टूडेंट को ओवरआल 100 परसेंटाइल स्कोर रहा. इसके बाद राजस्थान के कोटा में जश्न का माहौल बना हुआ है.

 

फाइल फोटो,

JEE Mains 2023 Result Released: जेईई मेन को लेकर बड़ी खबर, सेशन-1 का रिजल्ट हुआ जारी, जेईई मेन को लेकर बड़ी खबर है, आपको बता दें कि मध्य रात्रि को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक, पेपर 1) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 के पहले सेशन के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं, इसके लिए उम्मीदवार को jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर विजिट करना होगा.

सबसे खास बात यह है कि राजस्थान के कोटा ने फिर से जेईई मेन 2023 के परिणामों में अपना परचम लहराया है. आपको बात दें कि कोटा जेईई मेंस के नतीजे जारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए परिणाम कोटा की कोचिंग के 6 स्टूडेंट को ओवरआल 100 परसेंटाइल स्कोर रहा.

छात्र कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई ,सोहम दास, दिव्यांश हेमेंद्र शिंदे,कृष गुप्ता 100 परसेंटाइल में शामिल रहे.  24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी परिक्षा जेईई मेन के लिए कुल 9.6 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन  करवाया था. 

फाइनल आंसर-की भी जारी  (Jee main 2023 result)
रिजल्ट जारी होते ही  NTA ने  jeemain 2023 सेशन-1 की फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है, आपको बता दें कि परिणाम घोषित होने से पहले एजेंसी ने जेईई मेन की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. ताकि संदेह न रहे. स्टूडेंट्स अपना आकलन कर सकें. इस बार परिणाम जारी होते ही छात्रों से फीडबैक भी मांगा गया है. जेईई मेन फाइनल आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. यहां से आप आसानी से आंसर की देख सकते हैं. 

 

Trending news