बड़ी सादड़ी: गुरु पूर्णिमा महोत्सव का हुआ आयोजन
चितौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में गोपाल सत्संग आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आश्रम स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज के जन्मोत्सव भी मनाया गया.
Chittorgarh: चितौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में गोपाल सत्संग आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आश्रम स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज के जन्मोत्सव भी मनाया गया. आयोजित कार्यक्रम में धर्म सभा एवं भजन संध्या के साथ मयूर नृत्य भजनों पर आकर्षक रूप से प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. गोपाल आश्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा. आश्रम स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज को जन्मोत्सव की लोगों ने उन्हें बधाइयां दी. उसके बाद एक विशाल धर्मसभा का आयोजन किया गया.
धर्म सभा में अखिल भारतीय वैष्णव संप्रदाय अध्यक्ष और वृंदावन के पूज्य स्वामी रामेश्वरायचार्य महाराज ने धर्म की विस्तार से व्याख्या की. कार्यक्रम में केशव दास महाराज साकेत धाम आश्रम चित्तौड़गढ़, अनुज दास महाराज मुंगाना, कैलाश मुंदड़ा चेयरमैन श्री कल्लाजी वेद विश्वविद्यालय निंबाड़ा, पूर्व सांसद श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर समेत कई लोगों ने भाग लिया. संत का अभिनंदन श्रीमती गीता कुंवर धर्मपत्नी बैंकुंठ वासी नाथू सिंह भूरिया, सुरेंद्र सिंह व परिवार द्वारा श्रीफल शाल और ऊपरना पहनाकर किया गया.
यह भी पढ़ें- उदयपुर में इंटरनेट सेवा बहाल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, शांति की अपील
रात्रि में भजन संध्या के साथ वृंदावन से आए कलाकारों ने भजनों के साथ मयूर नृत्यों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. गुरु पूर्णिमा पर सवेरे पूजा पाठ के बाद स्वामी स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज ने आशीर्वाद वचन दिये. इस दौरान कई श्रद्धालु मौजूद रहें.
Reporter - Deepak Vyas
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें