Chittorgarh : चित्तौड़ के सैगवा हाउसिंग बोर्ड में मिले 12 साल के बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंपा दिया गया. किशोर बोना और दिव्यांग है. वो बोलने में भी असमर्थ हैं. ऐसे में चाइल्ड लाइन ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. जहां से उसे राजकीय किशोर गृह में संरक्षण दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाल कल्याण समिति की सदस्य मंजू जैन ने बताया कि सैगवा हाउसिंग बोर्ड में एक बच्चा लावारिस हालत में पुलिस को मिला था. उन्होंने चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर बाबूलाल मेघवाल और तेजेंद्र को इसकी सूचना दी. मौके पर दोनों पहुंचे और बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया.


सीडब्ल्यूसी की सदस्य सीमा भारती गोस्वामी ने जब बच्चे की काउंसलिंग की तो बच्चा नाम पता बोलने में असमर्थ है. वो बार-बार एक ही नाम मुकेश-मुकेश रटे जा रहा है. उससे ज्यादा कुछ भी नहीं बोल पाया है. बच्चे की हाइट बहुत कम है.


राजकीय किशोर गृह में दिया संरक्षण
सदस्य मंजू जैन ने बताया कि किशोर बौना है और दिव्यांग भी. हाइट से वो सिर्फ 5 साल का बच्चा जैसा लगता है, लेकिन शक्ल से 12 साल का बच्चा लग रहा है. फिलहाल उसकी मानसिक स्थिति कमजोर होने के चलते उसे राजकीय किशोर गृह में रुकवाया गया है. साथ ही उसके माता-पिता के बारे में जानकारी ली जा रही है.


रिपोर्टर- दीपक व्यास


चित्तौड़गढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


अन्य खबरें


जालोर के दलित छात्र की मौत के मामले में मटकी को बेस बनाकर हो रही गहरी साजिश - सर्व समाज