हवसी बना हैवानः मरने के बाद भी आरोपी नोंचता रहा विधवा महिला का शव! गर्दन पर वार करके ली जान, फिर कपड़े फाड़कर बुझाई हवस
Sangriya,Chittorgarh News: राजस्थान के चितौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी क्षेत्र के सांगरीया से एक शर्म-सार करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां हवसी उदय लाल पिता कालु मेघवाल ने एक विधवा महिला के साथ बालात्कार किया. विरोध करने पर उसने धारधार हथियार से उसके गले पर ताबड़तोड़ वार भी किया. जिससे महिला कि मौत हो गई. फिर भी कपड़े उतार कर उसके शरीर को नोंचता रहा.
Sangriya,Chittorgarh News: चितौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी क्षेत्र के सांगरीया में 15 नवंबर की शाम करीब 6 बजे एक विधवा महिला अपनी बकरियों को चरा कर गांव में आ रही थी, सांगरीया से नगांवली जाने वाली कच्ची सड़क पर एक उदय लाल पिता कालु मेघवाल ने अपनी हवस को बुझाने के लिए उसका पीछा किया. विधवा महिला लालि पति भेरुलाल भिल को जकड़ कर जमीन पर गिरा दिया.
फिर उसके बाद विधवा महिला चिल्लाने लगी. युवक उदयलाल ने अपने हाथ से विधवा महिला का मुंह बंद कर दिया. फसल काटने वाली धारदार दातलि से उसने विधवा महिला पर ताबड़तोड़ गर्दन पर वार करने लगा. विधवा महिला के गर्दन के आगे पीछे वार करने लगा.
विधवा महिला वहां तड़पने लगी. जोर-जोर से चिल्लाने लगी. तो युवक उदय लाल ने जगह पर ही विधवा महिला लालि भिल ने अपना दम तोड़ दिया. उदय लाल मेघवाल ने विधवा महिला को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद उदय लाल ने उसकी हवस को बुझाने के लिए विधवा महीला के कपड़े भी फाड़ दिया.
उसके बाद विधवा के छोटे बेटे ईश्वर भिल ने अपनी मां को ढूंढते हुए आया तो अपनी मां को देख लिया था, जो उदयलाल विधवा महिला के ऊपर वार कर रहा था. ईश्वर भिल ने दौड़कर उदय लाल मेघवाल को पकड़ने की कोशिश की. मगर वहां से वह भाग गया. ईश्वर भिल ने अपनी मां को जाकर देखा तो वो मर चुकी थी, उसके बाद ईश्वर भिल ने उसकी मां के शरीर को कपड़े से ढकने लगा. ईश्वर भिल ने गांव के लोग को बुलाया. थोड़ी ही देर में गांव के कुछ लोग मौके पर आ गए.
ग्रामीणों ने मंगलवाड़ पुलिस को सूचना दी. मौके पर ही मंगलवाड़ थानाधिकारी चंद्रशेखर किलानिया मय जाब्ता पहुंचा. पुलिस ने आरोपी का पीछा करते हुए उदय लाल मेघवाल के घर पर पहुंचे. मगर उदय लाल मेघवाल के घर का दरवाजा बंद होने की वजह से पुलिस ने उदय लाल के घर की दीवाल फांद कर उदय लाल के घर में घुसे. तब उदय लाल मेघवाल के कपड़े खून से रंगे हुए थे. उदय लाल मेघवाल सबूत को मिटाने की कोशिश कर रहा था. उतने में पुलिस ने उदय लाल मेघवाल को उसके ही घर से पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार कर उसके बाद पुलिस ने तुरंत ही मंगलवाड़ थाने में लेकर गए.
बाद में पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया. कुछ ही समय में पूरे गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. मौके पर ही पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी. बड़ी सादड़ी डिप्टी भी मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डूंगला चिकित्सालय में भेज दिया गया. उसके बाद पुलिस ने लोगों से समझाइश कर मामले को शांत कर मृतक के परिवार को और गांव के ग्रामीणों को उचित कार्रवाई करने का आसवाशन दिया.
बुधवार शाम को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.परिवार जन ने बुधवार शाम को ही अंतिम संस्कार कर दिया. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
विधवा महिला के पति भेरुलाल भिल का कुछ साल पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था, विधवा अपनी जिंदगी अपने बच्चों के साथ ही गुज़ार रही थी. विधवा महिला के तीन लड़के हैं, उनके साथ अपना परिवार को चला रही थी. इस परिवार के आगे पीछे कोई कमाने वाला नहीं. ये एक गरीब परिवार है. भिल समाज ने डूंगला उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया कि इस परिवार को आर्थिक सहायता करें.
उदय लाल पिता कालु मेघवाल जो सांगरीया गांव का रहने वाला है, उदय लाल मेघवाल काफी समय से कुछ ना कुछ तो वारदात करता रहता है. कभी गांव कि महिला के कपड़े चोरी कर लेता, कभी भेड़ बकरी को भी अपना सिकार बना लेता था. कई बार आस-पास के गांव में भी ये कुछ भी वारदात करता रहता था.
ये भी पढ़ें- तांत्रिक ने संबंध बनाते वक्त उड़ेला फेवीक्विक, फिर पत्थर से सिर कुचल जंगल में फेंका