Kapasan: चित्तौडगढ़ में कपासन पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी के विरूध कार्रवाई की है. पुलिस ने एक बंद कंटेनर से 12 क्विंटल 5 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरप्तार किया है.जब्त किए गांजे की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले में डिएसपी गीता चौधरी के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सीआईडी सीबी पुलिस मुख्यालय जयपुर की सूचना  पर थानाधिकारी फूलचन्द टेलर की टीम ने भादसोडा रोड पर बने राजकीय मॉडल स्कूल के सामने पहुंचे की मुताबिक सूचना के सामने से एक कंटेनर बंद बॉडी ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. जिसे रूकवा कर चालक सहित ट्रक में बैठे तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की.  पूछताछ में चालक ने अपना नाम राजु पुरी ,दूसरे ने अपना नाम जितेन्द्र पुरोहित और तीसरे ने अपना नाम प्रहलादराय सोनी बताया. 


 बंद बॉडी ट्रक कंटेनर की नियमानुसार तलाशी ली तो प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों का कचरा एवं मादक पदार्थ गांजा के पैकिट भरे हुए पाए गये गांजे के पैकेटों की गिनती की तो कुल 364 पैकेटों में 12 क्विंटल 05 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा भरा हुआ मिला. जिसे जब्त कर हर तीनो मुल्जिमानो को गिरफ्तार किया.
Reporter: Deepak Vyas


अपने जिले की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


Rajasthan Student Election: मोरारका कॉलेज में हो रहा है जमकर फर्जीवाड़ा! SFI जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर हिरासत में


Rajasthan: RU, JNVU और सुखाड़िया विवि में मतदान संपन्न, यहां पढ़िए हर कॉलेज की LIVE अपडेट