Kapasan: मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया तीर्थ धाम में कीर समाज की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं दीपावली मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर भगवान श्री सोमनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को समाज के वरिष्ठ शिक्षाविद बंशी लाल कीर पहुंना, मोहन लाल कीर सिहाना, शंकर लाल कीर सांखली, भगवान लाल कीर कांकरवा आदि समाज वरिष्ठ के व्यक्तियों के आतिथ्य मे संपन्न हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीर समाज जिला अध्यक्ष रतन लाल कीर ने बताया कि समाज के वरिष्ठ जनों एवं खेल प्रेमी युवाओं की मौजूदगी में आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करके कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में कीर समाज के राष्ट्रीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल मे प्रथम विजेता को नगद 11 हजार रुपये और उपविजेता को पांच हज़ारे सौ रुपये पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किए जाएगा तथा तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 27 से प्रारंभ होगी. इसको लेकर बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया. 


यह भी पढ़ें- धनतेरस पर गलती से भी न खरीदें ये चीजें, मालामाल के बजाय सालभर के लिए हो जाएंगे कंगाल


कार्यक्रम में समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 22 तक पंजीयन करवा सकते हैं. बैठक में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा एक लाख इक्यावन हजार रुपये भामाशाह के रूप में सहयोग प्राप्त हुआ. इस कार्यक्रम को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करके सर्व सहमति से निर्णय लिए गए हैं. 


इस दौरान आम मेवाड़ मंडल हरिवंश कीर समाज मातृकुंडिया चौखला सचिव लक्ष्मी लाल कीर पोटला, कोषाध्यक्ष छीतरमल कीर कुण्डिया, संगठन मंत्री मनीराम कीर सिंहाना, रतन लाल कीर कुण्डिया, हिमांशु कीर सोमी, राजु कीर, लादु लाल कीर पहुना, कालू राम कीर कांकरवा, कन्हैया लाल कीर खेड़िया, शिवम कीर राशमी, सुरेश कीर मोही, छोटू कीर उपरेडा आदि समाज के व्यक्ति उपस्थित थे.


Reporter- DEEPAK Vyas